रणबीर कपूर का जब से कटरीना कैफ से ब्रेकअप हुआ है, तभी से उनकी जिंदगी में किसी न किसी के होने की चर्चा है. ये भी कहा गया था कि कटरीना कैफ जानती हैं कि रणबीर कपूर इन दिनों किसे डेट कर रहे हैं.
अब चर्चा है कि रणबीर कपूर इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को डेट कर रहे हैं. और उनके एक दोस्त ने ही इस खबर को हवा दी है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड सर्कल में रणबीर के एक दोस्त ने किसी को बताया है कि पाकिस्तनी एक्ट्रेस माहिरा खान को रणबीर कपूर काफी पसंद करते हैं.
रणबीर कपूर ने अपनी हथेली पर बनाई ये किसकी PHOTO: दीपिका या कटरीना
वह काफी गर्मजोशी के साथ उनके बारे में बात करते हैं और उनके साथ अपनी फोटो सेलफोन में अपने करीबी दोस्तों तक को दिखाते हैं. ये बातें तो यही बताती हैं कि इनका रिश्ता अब कैजुअल दोस्ती से आगे बढ़ चुका है.
क्या कहते हैं रणबीर-माहिर एक दूसरे के बारे में
माहिरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर यंग जनरेशन के एक्टर्स में सबसे प्रतिभाशाली हैं. वहीं रणबीर भी माहिरा की खूब तारीफ करते हैं. रणबीर से भी जब पूछा गया था कि उन्हें सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कौन लगती है तो उन्होंने बेझिझक माहिरा खान का नाम लिया था.
Shocking: रणबीर कपूर की जग्गा जासूस बच्चे अकेले नहीं देख सकते
एक वीडियो से शुरू हुई थी चर्चा
इस साल मार्च में रणबीर कपूर एक अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गए थे. यहीं उनकी मुलाकात हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से. बताया गया था कि इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रणबीर और माहिरा काफी घुल-मिलकर बात कर रहे थे. इनका ये वीडियो भी उस समय खूब वायरल हुआ था...
बता दें कि माहिरा खान बॉलीवुड में शाहरुख खान के अपोजिट रईस में आ चुकी हैं. वहीं फवाद खान के साथ वह हमसफर टीवी सीरीज में हिट रही हैं.