जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' रिलीज हो चुक है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट हैं और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 7-10 करोड़ के बीच कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले जाह्नवी की छोटी बहन खुशी काफी एक्साइटेड नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब शेयर किया गया जिसमें खुशी गाड़ी के अंदर धड़क के गाने पर झूम रही हैं.
ईशान खट्टर ने बताया, जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं परेशान
खुशी कपूर के कई फैन पेजों ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में खुशी बड़ी बहन जाह्नवी की फिल्म धड़क के गाने झिंगाट पर झूम रही हैं. जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू के बाद फैन्स अब खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं. हालांकि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ने अब तक अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई ऐसी इच्छा नहीं जताई है.
Khushi with @muskanchanana #KhushiKapoor pic.twitter.com/LrOWCBD6Ag
— Khushi Kapoor World (@khushikworld) July 19, 2018
'सिंबा' के लिए सैफ की बेटी नहीं, ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद
मालूम हो कि एक अखबार ने जब जाह्नवी से बातचीत के दौरान पूछा कि खुशी कब बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं तो जाह्नवी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब खुशी को ही देना चाहिए." बता दें कि जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. यह उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.