अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में FBI एजेंट का किरदार अदा कर रही इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म 'जय गंगाजल' में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 'जय गंगाजल' के हालिया रिलीज ऑफिशियल पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा पुलिस की वर्दी पहने हुए नम आंखो के साथ नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में IPS ऑफिसर आभा माथुर के किरदार में नजर आएंगी जिसकी जंग शहर के एक नामी गिरामी से होगी. यह
फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगाजल' की सीक्वल फिल्म है. पहले इस फिल्म का नाम गंगाजल 2 रखा गया लेकिन अब
इसे बदलकर 'जय गंगाजल' रख दिया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा को इस फिल्म के लिए शुक्रिया अदा करते हुए प्रियंका ने ट्वीट भी किया
है.
So proud! Thank you @prakashjha27 for giving me 'Jai Gangajaal’! In theatres on March 4, 2016 - over
to u guys! pic.twitter.com/rNtFfHkjol
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 15, 2015
फिल्म में प्रियंका के इस सख्त पुलिस ऑफिसर के जारी हुए
लुक के लिए बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां ट्वीट के जरिए सराहना कर रही हैं.
Your truly india's pride loving the work ur coming out with @priyankachopra 👏🏻 #waitingforquantico pic.twitter.com/38DciLgBOr
— siddharth malhotra
(@sidpmalhotra) September 16, 2015
Good morning! A loving Thank You to all for the overwhelming response to #JaiGangaajal look! Grateful to @priyankachopra for her dedication!
— Prakash Jha (@prakashjha27) September 16, 2015