scorecardresearch
 

First Look: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'जय गंगाजल' का पोस्टर रिलीज

अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको में FBI एजेंट का किरदार अदा कर रही इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म 'जय गंगाजल' में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 'जय गंगाजल' के हालिया रिलीज ऑफिशि‍यल पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा पुलिस की वर्दी पहने हुए नम आंखो के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'जय गंगाजल' का पोस्टर
फिल्म 'जय गंगाजल' का पोस्टर

अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में FBI एजेंट का किरदार अदा कर रही इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म 'जय गंगाजल' में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 'जय गंगाजल' के हालिया रिलीज ऑफिशि‍यल पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा पुलिस की वर्दी पहने हुए नम आंखो के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में IPS ऑफिसर आभा माथुर के किरदार में नजर आएंगी जिसकी जंग शहर के एक नामी गिरामी से होगी. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगाजल' की सीक्वल फिल्म है. पहले इस फिल्म का नाम गंगाजल 2 रखा गया लेकिन अब इसे बदलकर 'जय गंगाजल' रख दिया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा को इस फिल्म के लिए शुक्रिया अदा करते हुए प्रियंका ने ट्वीट भी किया है.

फिल्म में प्रियंका के इस सख्त पुलिस ऑफिसर के जारी हुए लुक के लिए बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां ट्वीट के जरिए सराहना कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement