scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म 'जय गंगाजल' का "टेटुआ दबोच लेंगे" गाना हुआ रिलीज

प्रियंका चोपड़ा की जल्‍द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'जय गंगाजल' के ट्रेलर को कॉफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ट्रेलर के बाद फिल्म का नया गाना 'टेटुआ दबोच लेंगे' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
इस गाने में प्रियंका जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं
इस गाने में प्रियंका जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेशक जो चाहे सुर्खियां लूट लें, लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी के बावजूद उनकी फिल्म 'जय गंगाजल' के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का नया गाना 'टेटुआ दबोच लेंगे' रिलीज हो गया है. गाने के बोल एनर्जी से भरे हुए हैं इसलिए गाने को सुनकर पैर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. इस गाने को सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है और गाने को आवाज दी है सुखविंदर सिंह ने.  गाने के बोल मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं.

इस गाने को प्रियंका पर फिल्माया गया है. गाने में वे जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं और इसमें कानून की ताकत और अपराधियों को सजा देने की बात की जा रही है. इस गाने में जमकर पुलिस का डंडा चल रहा है. फिल्म में 11 लोक गीत हैं. इस गाने की जरा इन पंक्तियों पर गौर फरमाएः आज बच जहैं तो जान कल जावेगी, बकरे की माई खैर कब तक मनावैगी.

कुछ दिन पहले  प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की मेकिंग का एक शानदार वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'क्वांटिको' की सफलता के बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'जय गंगाजल' के जरिए धमाल मचाने को तैयार है. 

Advertisement

फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं जिसमें प्रियंका के दमदार डायलॉग, बोल्ड और निडर अवतार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 'जय गंगाजल' 4 मार्च को फिल्‍म रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement