scorecardresearch
 

धूम-3 से बहुत पीछे सलमान खान की 'जय हो', दूसरे हफ्ते में पहुंची 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की फिल्म 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक धमाल मचाने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में तो शामिल हो गई, लेकिन इसके लिए उसे 11 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा.

Advertisement
X
'जय हो' का पोस्टर
'जय हो' का पोस्टर

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की फिल्म 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक धमाल मचाने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में तो शामिल हो गई, लेकिन इसके लिए उसे 11 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

रिलीज से पहले इस फिल्म का कॉम्प्टीशन आमिर खान की 'धूम-3' और शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' से माना जा रहा था, लेकिन रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर सकी. पहले हफ्ते में 'जय हो' ने 88.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया तो रिलीज के दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 13.80 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह से फिल्म ने रविवार तक 102.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

65 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'जय हो' भले ही अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी हो लेकिन 'दबंग' खान के नाम के साथ फिल्म की ये कमाई फीकी सी ही लग रही है. चेन्नई एक्सप्रेस और धूम-3 अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement