अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता...यह बहरों की नगरी, कौन किसी की सुनता...यह देश था वीर जवानों का, अब रह गया बेईमानों का....ये है सलमान खान की 24 जनवरी को रिलीज हो रही चर्चित फिल्म ‘जय हो’ का पहला गाना, जिसे आज रिलीज किया गया.
गाने में सलमान खान का भरपूर स्टाइल है. इसमें देश की मौजूदा हालात को भी बखूबी भी बयान किया गया है. यह पहली बार हो रहा है कि सलमान की किसी फिल्म में इतना सीधा और तीखा राजनीतिक व्यंग्य किया जा रहा है.
सलमान गाने पर अच्छा खासा डांस भी कर रहे हैं, और लग रहा है कि इस बार वे ऐक्शन और अपने स्टाइल के साथ ही भ्रष्ट लोगों के खिलाफ भी जबरदस्त मुहिम खोलने वाले हैं. जय हो में तब्बू, डेजी शाह और सना सईद भी हैं. फिल्म को सलमान के भाई सोहेल खान ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.
देखें गाना: अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता