सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े दबंग हैं, यह बात एक बार फिर साबित हो रही है. सलमान के फैंस को उनके एक लुक का कितना इंतजार रहता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी आगामी फिल्म 'जय हो' के ट्रेलर को हर दिन यूट्यूब पर लगभग 2 लाख लोगों द्वारा देखा जा रहा है.
जी हां, 12 दिसंबर की रात जोरशोर के साथ रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 15 दिसंबर की शाम चार बजे तक 5 लाख 83 हजार 136 बार देखा जा चुका है. यानी औसत निकाला जाए तो हर रोज ट्रेलर को लगभग 2 लाख बार देखा जा रहा है.
फेसबुक पर पहले ही हिट हुआ था फर्स्ट लुक
सलमान खान और उनकी फिल्म 'जय हो' का जलवा फेसबुक पर भी कायम है. सलमान फेसबुक पर पसंद किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी में अग्रणी हैं. फेसबुक पर जारी उनकी फिल्म 'जय हो' के पोस्टर को अब तक 3 लाख 42 हजार 545 लोगों ने लाईक किया है.
गौरतलब है कि फिल्म के फर्स्ट लुक वाला यह पोस्टर 6 दिसंबर को सलमान खान के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया था.
सोशल मैसेज देती है फिल्म
सलमान खान के भाई सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दक्षिण भारत की फिल्म 'स्टालिन' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में सलमान खान मेजर जय अग्निहोत्री के किरदार में हैं. यह फिल्म एक अलग तरह के सोशल मैसेज पर बनी है. फिल्म के ट्रेलर में भी सलमान खान यह कहते दिखाए गए हैं कि यदि आपको लगता है कि हमलोगों ने आप पर कोई एहसान किया है तो आप थैंक्यू मत बोलिए, बल्कि इंस्टेंट तीन लोगों की मदद कीजिए.
बहरहाल, बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब का पर्याय बन चुके सलमान खान के इस फिल्म का फैंस के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स को भी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 24 जनवरी 2014 को रिलीज होगी.