scorecardresearch
 

सलमान खान मानते हैं 'जय हो' को फ्लॉप फिल्‍म

साल 2014 की शुरुआत में ही सल्‍लू भाई 'जय हो' के साथ पर्दे पर आए, और फिल्‍म ने 126 करोड़ का बिजनेस किया. अब सल्‍लू भाई कोअफसोस है कि फिल्‍म टिकट की कीमत कम रखने के कारण उन्‍हें नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

साल 2014 की शुरुआत में ही सलमान खान 'जय हो' लेकर आए, और फिल्‍म ने 126 करोड़ का बिजनेस किया. अब सल्‍लू भाई क अफसोस है कि फिल्‍म टिकट की कीमत कम रखने के कारण उन्‍हें नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement

सलमान के अनुसार, 'हर एक्‍टर चाहता है कि उसकी अगली फिल्‍म पिछली के मुकाबले ज्‍यादा सफल रहे. लेकिन 'दबंग' के बाद जब हमने ये रियलिस्टिक फिल्‍म उतारी तो काफी असफलता का सामना करना पड़ा.'

पहली बार किसी फिल्म में सलमान खान को किस करते देखेगी दुनिया!

वीकएंड पर 250 रुपये का टिकट और वीक डे पर इससे सस्‍ता, इसे सल्‍लू भाई अपनी निराशा का कारण मानते हैं लेकिन फिर आंकडों पर नजर डालते हैं तो कहते हैं कि 125 करोड़ की फ्लॉप फिल्‍म है, ठीक है. हमने अपने फैन्‍स के लिए टिकट की कीमत सस्‍ती रखी थी.

सलमान मानते हैं कि 'जय हो' का संगीत कुछ खास नहीं रहा. लेकिन उनका कहना है कि लोगों की मदद करने का संदेश इसमें दिया गया है. ये फैमली ड्रामा और इंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्‍म थी. अब जो भी हो, सच्‍चाई तो यही है कि ये 'वांटेड', 'बॉडीगार्ड' और 'दबंग के सामने फीकी रही.

Advertisement

अब देखते हैं कि भाई की किक क्‍या कमाल करती है.

Advertisement
Advertisement