scorecardresearch
 

‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ में सुरवीन-जय की हॉट केमिस्ट्री का धमाल

खबर है कि ‘हेट स्टोरी 2’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर जहां तीन दिन में 30 लाख हिट्स मिल चुके हैं. वहीं फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘दयावान’ के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ को भी वेब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
हेट स्टोरी 2 का एक सीन
हेट स्टोरी 2 का एक सीन

खबर है कि ‘हेट स्टोरी 2’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर जहां तीन दिन में 30 लाख हिट्स मिल चुके हैं. वहीं फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘दयावान’ के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ को भी वेब पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि सुरवीन चावला और जय भानुशाली की केमिस्ट्री ने गीत की ओरिजिनल कास्ट विनोद खन्‍ना और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री को जबरदस्त टक्‍कर दी है..

Advertisement

प्यार और नफरत की दास्तां ‘हेट स्टोरी 2’ कहानी है एक औरत के बदले की. फिल्म में दिखाया गया है कि औरत किसी भी तरह से किसी से कम नहीं. अर्से से औरत को कमज़ोर कड़ी मानने वाले पुरुष समाज के लिए औरत किसी चुनौती से कम नहीं. जय भानुशाली, सुरवीन चावला और सुशांत सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ का निर्माण टी सीरीज के बैनर तले किया गया है और इसके डायरेक्टर विशाल पंड्या हैं.

Advertisement
Advertisement