दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता कानून को लेकर जारी प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया था. हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल भी हो गए थे. रविवार को स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन भी किया.
अब लोग सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मुद्दे पर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया आई है. दरअसल जावेद अख्तर का ट्वीट एक ट्वीट का जवाब था, जिसमें उन्हें टैग किया गया था.
जावेद अख्तर को टैग कर किसी ने लिखा, 'जामिया के छात्र मीडिया पर अटैक कर रहे हैं..उस मीडिया पर जो उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध का आईना दिखा रहे हैं. लेकिन ऐंटी-नैशनल और सेक्युलर लोग इसकी निंदा नहीं करेंगे. ये शहरी आतंकवादी हैं.'
IPS अधिकारी ने क्या दिया जावेद अख्तर को जवाब?
इस ट्वीट में टैग होने के बाद जावेद ने जवाब दिया, 'लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती. जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है.'
पुलिस पर उंगली खड़ी होने के बाद IPS संदीप मित्तल भी इसमें उतर आए हैं. संदीप ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय कानूनी विशेषज्ञ, प्लीज लॉ ऑफ लैंड, अनुभाग संख्या और अधिनियम आदि के नाम को थोड़ा विस्तार से समझाएं ताकि हम भी प्रबुद्ध हों.'
Dear Legal Expert
Please elaborate the law of land, the section number and name of the Act etc so that we are also enlightened.
Regards
— Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) December 16, 2019
बता दें, रविवार को दक्षिण दिल्ली में नाराज भीड़ ने पुलिसकर्मियों, आम नागरिकों व मीडिया को निशाना बनाया था. भीड़ ने दक्षिणी दिल्ली को कब्जे में ले लिया. प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने व पुलिस के साथ झड़प के पांच घंटे बाद पुलिस ने जामिया नगर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों की बड़ी टुकड़ी से संघर्ष किया और मीडिया पर भी पथराव किया.