सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर फैंस में क्रेज बरकरार है. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब जम्मू के फैन क्लब ने सलमान की इस फिल्म के 100 टिकट खरीद डाले. जम्मू के इस फैन क्लब ने दबंग 3 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के 100 टिकट्स खरीदे हैं. ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें इस फैन क्लब की दीवानगी देखी जा सकती है. इस वीडियो में एक आदमी दबंग 3 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के 100 टिकट बुक करवाते हुए दिख रहा है.
And The Tradition Continues... #SalmanKhanFanclub Jammu (J&K) has Again Booked 100 Tickets For #Dabangg3 FIRST DAY FIRST SHOW On #20thDecember! 🔥
--------------------------------------------------------------------
Courtesy - Admin --: rohit arora pic.twitter.com/EuQHIFoBkJ
— Sαнιℓ Khan (@iBeingSahilkhan) December 16, 2019
गौरतलब है कि सलमान ने कुछ समय पहले ये भी बताया था कि वे दबंग के किरदार के लिए वे पहली पसंद नहीं थे. सलमान खान ने बताया कि दबंग के चुलबुल पांडे का किरदार पहले उन्हें ऑफर नहीं हुआ था. इसके लिए पहले रणदीप हुड्डा का नाम फाइनल किया गया था. फिल्म में अरबाज और रणदीप की जोड़ी आने वाली थी. सलमान ने बताया, ये बहुत छोटी फिल्म थी जो 2 करोड़ के बजट में शूट हुई थी. तब इसमें रणदीप हुड्डा और अरबाज थे. अरबाज ने मुझे इसके लिए अप्रोच किया था और ये सुनने में अच्छा लगा.
प्रोफेशनली काफी बिजी हैं सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के साथ ही वे फिल्म राधे को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इन दोनों फिल्मों को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की शुरुआत करने जा रही है. सलमान ने इसके अलावा ये भी घोषणा की थी कि वे दबंग 4 की भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि आज के समय में जहां फिल्ममेकर्स सीक्वल बनाने में ही स्ट्रगल कर रहे हैं उस दौर में दबंग सीरीज का प्रीक्वल लाया गया है. दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.