scorecardresearch
 

हमारी बहू सिल्क फेम जान खान का बिग बॉस को हां या ना? बताया

इन दिनों जान खान अपनी पेमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरियल "हमारी बहू सिल्क" की टीम की पेमेंट पिछले एक साल से अटकी हुई है.

Advertisement
X
जान खान
जान खान

Advertisement

एक तरफ जहाँ सीरियल्स की शूटिंग की शुरुआत हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ सबका चहेता रियलिटी शो बिग बॉस 14 भी आने की तैयारी में जुट गया है. बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों की लिस्ट बननी शुरू हो गई है. खबरें आ रही हैं कि सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' में प्रमुख किरदार निभाने वाले 'जान खान' बिग बॉस 14 के घर में नज़र आ सकते हैं.

इस खबर की पुष्टि के लिए जब आज तक ने जान खान से बात की तो जान खान ने कहा कि," "नहीं-नहीं अभी तो ऐसा कुछ भी नहीं है, पता नहीं ये न्यूज़ कहाँ से आउट हो गई. अब देखते हैं ये तो बाद की बात है, अभी तो बस जो हमारे पैसे अटके हैं वो निकल आएं. हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है."

Advertisement

जान खान ने भले ही जवाब में हाँ ना कहा हो लेकिन उन्होंने नकारा भी नहीं है. वैसे बता दें की इन दिनों जान खान अपनी पेमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. सीरियल "हमारी बहू सिल्क" की टीम की पेमेंट पिछले एक साल से अटकी हुई है. प्रोडूसर से अपना और पूरी कास्ट एंड क्रू का पैसा निकलवाने के लिए उन्होंने एक जंग छेड़ी है. उन्होंने तो ये भी बताया है की उनके प्रोड्यूसर्स सिर्फ उन्हें पेमेंट देकर चुप बैठने के लिए कह रहे हैं पर जान खान ने अपने साथ-साथ अपनी पूरी कास्ट और क्रू की परवाह करते हुए पेमेंट लेने से इंकार कर दिया.

View this post on Instagram

I am writing this post on behalf of humari bahu silk team, my unit, just to tell you all that i am tired, we are tired. This is the reality of it all, association's are trying, the ministry is trying, cintaa is trying, producers association is trying but both the producers are just not ready to pay and blame it on each other. My dress dada, my make up dada, my co actor's, me, we are all in a really bad state, little did i know that it would be this hard and torturous to get ones own hard earned money. We have nothing else to say or to write, sooner or later one of us will give up to this torture, and then others will follow, because honestly that seems more easy then to get our money out from the producer's. I hope and wish that none of you reading this has to ever, ever go through this sort of a torture, it breaks you, completely. You start doubting yourself about where you went wrong. @chahatpandey_official @vandhanaa_vittlanee @kirtichoudhary04 @iamsokaran @nehaalnjoys @reevachaudary @indiaforums @aajtak @tellymasala @tellychakkar @sbsabpnews @hindustantimes @bombaytimes @pinkvilla @pinkvillatelly @spotboye_in @abpnewstv @zeetv @zeenews @cintaaofficial @jd_majethia #I&Bministry @adityathackeray @uddhavthackeray @mumbaipolice #stillnotpaid

Advertisement

A post shared by ZAAN KHAN (@zaan001) on

उनका कहना है की पेमेंट हो तो पूरी टीम की हो क्योंकि सीरियल को बनाने में मेहनत सबकी लगी है. अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो भी रिलीज हुआ था जहां वो हमारी बहू सिल्क के प्रोडूसर पर भड़कते हुए नज़र आए. जिसमें उन्होंने बताया की पिछले 9 महीनों से इनके प्रोडूसर पूरे कास्ट एंड क्रू की पेमेंट को टाल रहे हैं.

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट

अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा

पिछले दो महीने से कर रहे वादा पर नहीं मिली पेमेंट

जान खान ने कहा कि ," पिछले दो महीने से ये लोग यही बोल रहे हैं की पेमेंट कर रहे हैं. एक हफ्ता-एक हफ्ता करके दो महीने निकल गए और आज ही उन्होंने बोला की सोमवार को ज़ी टीवी के साथ उनकी मीटिंग है, उसी दिन सबकी पेमेंट क्लियर हो जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अब सब मिलकर प्रोडूसर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करेंगे और प्रोडूसर पर सबके साथ फ्रॉड करने का इल्ज़ाम लगाएंगे."

पेमेंट को लेकर प्रोडूसर्स से जान खान की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब पर उनको और उनकी पूरी टीम को उनके हक़ का पैसा नहीं मिल जाता. और उनकी यही लड़ाई बिग बॉस की नज़र में आई है. साथ ही हम ये भी बता दें कि जान खान इस सीरयल के अलावा एमटीवी के स्पिल्ट्सविला सीजन 8 में भी नज़र आ चुके हैं और आमतौर पर हर साल बिग बॉस के घर में एक स्प्लिट्सविला का चेहरा भी होता है. तो देखा जाए बिग बॉस 14 के लिए जान खान का नाम आना लाज़मी है.

Advertisement

वैसे बता दें कि बिग बॉस 14 के लिए 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी की शुभांगी अत्रे के पास भी कॉल आया था लेकिन उन्होंने बिग बॉस को मना कर दिया. अब तक बिग बॉस की लिस्ट में करण कुंद्रा, आलिशा पनवर, जैस्मिन भसीन और मॉडल-एक्ट्रेस-सिंगर पूनम कारेकर का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement