scorecardresearch
 

Dhadak ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से इतने खुश हैं जाह्नवी-ईशान, वीडियो

फिल्म धड़क में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
X
 ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर

Advertisement

फिल्म धड़क को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है. ट्रेलर को 24 घंटे में 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक्टर्स धड़क के ट्रेलर पर मिले रिएक्शन को देख रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे जाह्नवी और ईशान ने पूरे दिन एकसाथ बैठकर लोगों के रिएक्शन को देखा. इस दौरान वे काफी मस्ती करते हुए भी देखे. दोनों काफी हंस रहे हैं. लोगों का रिएक्शन जानकर उनकी हंसी नहीं थम रही.

20 MILLION HEARTBEATS!!!! #DHADAK @janhvikapoor @ishaan95

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

एक जैसा है जाह्नवी-श्रीदेवी का बॉलीवुड डेब्यू, फ्लॉप हो सकती है धड़क?

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क के ट्रेलर को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. सभी ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. ईशान और जाह्नवी की जोड़ी रिफ्रेशिंग नजर आ रही हैं. फैंस को बेसब्री से धड़क की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement

धड़क इवेंट के अंदर की फोटो, पापा के लिए फिर केयरिंग दिखीं जाह्नवी कपूर

ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का खूबसूरत रोमांस

फिल्म धड़क में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. 3 मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का रोमांस खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है. जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देने के साथ डांसिंग स्किल्स भी दिखाए हैं. इस प्रेम कहानी में विलेन का किरदार निभाते हुए आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. धड़क फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिन्दी रीमेक है. फिल्म उदयपुर में शूट हुई है. जाह्नवी फिल्म के ट्रेलर में मारवाणी अंदाज में बात करते नजर आ रही हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.   

Advertisement
Advertisement