scorecardresearch
 

'धड़क' के रोमांटिक सॉन्ग पर जाह्नवी-ईशान ने फैंस के बीच किया डांस, Video

'धड़क' के टाइटल ट्रैक लॉन्च के दौरान जाह्नवी-ईशान ने इस रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया.Video

Advertisement
X
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर

Advertisement

बुधवार को जयपुर में जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया. ये रोमांटिक सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने पर अब तक यूट्यूब पर 7,943,346 व्यूज मिल चुके हैं. सॉन्ग लॉन्च के दौरान जाह्नवी-ईशान ने इस रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया.

जाह्नवी-ईशान फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ जयपुर के एक मॉल में पहुंचे थे. जहां फैंस के सामने ये सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस दौरान दोनों स्टार्स ने पब्लिक में डांस किया और फैंस ने जमकर उन्हें चीयर अप किया.

@janhvikapoor & @ishaan95 dancing to the #DhadakTitleTrack 🎼 Janhvi you’re a real life angel I swear 😍😍💖

A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on

धड़क का पहला रोमांटिक गाना रिलीज, जाह्नवी ने बताया- बिना म्यूजिक हुआ था शूट

Advertisement

इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही थी. जाह्नवी कपूर ने एथनिक लुक कैरी किया था. वे फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट में नजर आईं. वहीं ईशान कैजुअल लुक में दिखे. उन्होंने बॉम्बर जैकेट को ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैच किया था. फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है.

म्यूजिक के बिना शूट हुआ गाना

बता दें, निर्माताओं ने इस गाने को अलग अंदाज में शूट किया है. "आज तक" के लिए सिद्धार्थ हुसैन से बातचीत में जाह्नवी कपूर ने बताया भी, "हमारा पहला गाना बिना म्यूज‍िक के शूट हुआ था. जब हमें ये बताया गया कि इसे फीलिंग्स के आधार पर शूट करना तो मैं और ईशान दोनों हैरान थे. हमें लग रहा था कि बिना म्यूजिक के कैसे किसी गाने पर परफॉर्म करेंगे." जाह्नवी-ईशान ने कहा, "लेकिन शशांक खेतान की वजह से ऐसा हो पाया.

My sweet angel 👼 💖 @janhvikapoor

A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on

EXCLUSIVE: धड़क से पहले मोटी नहीं थीं जाह्नवी, कैसे बढ़ गया वजन?

शशांक खेतान ने आज तक को बताया, "मैंने जाह्नवी-ईशान से कहा कि बस तुम वैसा करते जाओ जैसा मैं कह रहा हूं. बाकी चिंता तुम लोग छोड़ दो."

Advertisement

Advertisement
Advertisement