जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसमें जाह्नवी-ईशान की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऑफस्क्रीन भी दोनों एक्टर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इसका अंदाजा एक वायरल वीडियो से मिलता है. ये वीडियो धड़क के ट्रेलर लॉन्च से पहले का है.
वीडियो जाह्नवी और ईशान के इंस्टा फैनक्लब अकाउंट्स पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें ईशान, जाह्नवी कपूर की खिंचाई करते हुए दिख रहे हैं. वे एक्ट्रेस को उनके ईयरिंग्स के कलर को लेकर छेड़ते हैं, क्योंकि ईयरिंग्स का कलर एक्ट्रेस की नाइटड्रेस से मैच होता है.
Why are they are so funny 😆 I can’t wait for Dhadak promotionsss @janhvikapoor @ishaan95
Advertisement
Janhvi you can go in golden nighty this is already a LOOOK!!🙌🏼✨ @janhvikapoor @ishaan95
अंशुला ने की 'धड़क' के ट्रेलर की तारीफ, जाह्नवी ने दिया ये जवाब
ईशान को जवाब देते हुए जाह्नवी कहती हैं, वो अपनी मनीष मल्होत्रा ड्रेस का इंतजार कर रही हैं, जो कि वो ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में पहनेंगी. ऑफस्क्रीन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के बाद फैंस में सिल्वर स्क्रीन पर इनकी जोड़ी देखने की बेताबी बढ़ती जा रही है.
Dhadak Trailer: जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में दिया किसिंग सीन
कैसा है धड़क का ट्रेलर
फिल्म धड़क में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. 3 मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का रोमांस खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है. जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देने के साथ डांसिंग स्किल्स भी दिखाए हैं. इस प्रेम कहानी में विलेन का किरदार निभाते हुए आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. धड़क फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिन्दी रीमेक है. फिल्म उदयपुर में शूट हुई है. जाह्नवी फिल्म के ट्रेलर में मारवाणी अंदाज में बात करते नजर आ रही हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.