scorecardresearch
 

अब 20 जुलाई को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की धड़क

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' की रिलीज डेट आ गई है. करण जौहर बैनर की इस फिल्म के जरिए दोनों सितारों की लॉन्चिंग हो रही है. ये फिल्म अब 20 जुलाई को थियेटर्स में आएगी. पहले यह 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. धड़क, मराठी ब्लॉक बस्टर 'सैराट' की रीमेक है.

Advertisement
X
जाह्नवी और ईशान खट्टर
जाह्नवी और ईशान खट्टर

Advertisement

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' की रिलीज डेट आ गई है. करण जौहर बैनर की इस फिल्म के जरिए दोनों सितारों की लॉन्चिंग हो रही है. ये फिल्म अब 20 जुलाई को थियेटर्स में आएगी. पहले यह 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. धड़क, मराठी ब्लॉक बस्टर 'सैराट' की रीमेक है.

शशांक खेतान की फिल्म धड़क की रिलीज डेट शिफ्ट होने की सही वजह का पता नहीं चला है. धड़क के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर पर नए डेट की जानकारी दी. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया. इसमें फिल्म की रिलीज तारीख 20 जुलाई दर्ज है.

US में साथ पढ़ते थे आर्यन खान और जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी रखती थीं नजर

धड़क, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है. नागराज मुन्जले ने रिंकू राजगुरु और आकाश तोशार जैसे नए कलाकारों को लेकर सैराट का निर्माण किया था. फिल्म की कहानी अलग-अलग जाति की लड़के-लड़की की रोमांटिक प्रेम कहानी है. फिल्म मौजूदा दौर में ऑनर किलिंग की भयावहता सामने रखती है. हालांकि रीमेक की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

डेब्यू फिल्म से पहले गोवा फेस्‍टिवल में छाई जाह्नवी कपूर

मामूली बजट में बनी सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के अद्भुत रिकॉर्ड बनाए थे. 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर इस फिल्म ने इतिहास बना दिया था. महाराष्ट्र के कई सिनेमाघरों में नागराज की सैराट लागातार 100 दिन तक चली थी. अब इसकी रीमेक 'धड़क' का बेसब्री से इतजार किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement