scorecardresearch
 

जाह्नवी ने शेयर की ब्रेसलेट की फोटो, कीमत 35,000 रुपये

जाह्नवी को कभी भी बिना फैशन के नहीं देखा जा सकता. वे हमेशा अपनी फैशनेबल फोटो के कारण चर्चा में रहती हैं और ऐसा तबसे है जब उनकी बॉलीवुड में एंट्री नहीं हुई थी.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर, धड़क के साथ बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज कर चुकी हैं. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई. मगर जाह्नवी का जलवा सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं है. लोग उनकी स्टाइल के भी मुरीद हैं.

जाह्नवी को कभी भी बिना फैशन के नहीं देखा जा सकता. वे हमेशा अपनी फैशनेबल फोटो की वजह से चर्चा में रहती हैं. औए ऐसा तब से है जब उनकी बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं हुई थी.

I #MAKEAPROMISE with @louisvuitton and @unicef to help & support children in urgent need. You can also lend your support. Buy the Silver Lockit Fluo in LV stores or at www.louisvuitton.com and part proceeds will be donated to UNICEF #louisvuitton #lvindia #unicef

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement

जाह्नवी चाहें जिम जा रही हों, शूटिंग के लिए या फिर घूमने के मकसद से निकली हों - वे हमेशा अपने आउटफिट में अलग-अलग तरीके से फैशन का तड़का लगाती हैं. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है, उनके हाथ में एक सिल्वर लॉकेट हैं. उन्होंने एक संस्था द्वारा बच्चों की मदद करने के लिहाज से ऐसा किया है.

मगर इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि जो ब्रेसलेट उन्होंने पहन रखा है वो काफी महंगा है. किसी के लिए भी इसकी कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो सकता है. इस ब्रेसलेट की कीमत 500 डॉलर है. यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 35,500 रुपए है.

करियर की बात करें तो धड़क के हिट होने का उन्हें फायदा मिला है. धड़क की रिलीज के कुछ ही दिन के अंदर उन्हें एक और फिल्म में काम मिल गया है. आने वाले दिनों में वो कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. बताते चलें कि धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी. फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर थे.

Advertisement
Advertisement