साल 2018 में धड़क फिल्म के डेब्यू से चर्चा में आईं एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर जाह्नवी कपूर के बचपन की तस्वीर है, जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ उनके दोस्त तनीषा नजर आ रही हैं. तनीषा डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर के फैन पेज से शेयर किया गया है.
जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन उनकी ये बचपन की क्यूट तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो गई है. जाह्नवी इन दिनों करण जौहर के प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. इसी के साथ जाह्नवी तमिल फिल्म में डेब्यू करने की प्लानिंग कर रही हैं. पहले ये खबर आई थी कि बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक में जाह्नवी काम करेंगी. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी अब "वरमा" में काम करती हुई नजर आएंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दरअसल, वरमा की स्टार कास्ट को लेकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर खुश नहीं हैं. फिल्म की स्टार कास्ट का चुनाव नए सिरे से होगा. ऐसे में जाह्नवी कपूर फिल्म डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ लीड एक्टर के रूप में साउथ के सुपरस्टार विक्रम के बेटे ध्रुव काम नजर आ सकते हैं. बता दें पहले फिल्म में मेघा चौधरी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली थीं. फिल्म को जून में रिलीज किया जा सकता है.