जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस कामयाबी से 'धड़क' मेकर्स की खुशी सातवें आसमान पर हैं. करण जौहर ने ट्वीट कर फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की जानकारी साझा की.
Box Office पर छाया जाह्नवी-ईशान की धड़क का जादू, कमाए इतने
करण ने कहा, "धड़क ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई. न्यूकमर्स के साथ बनाई गई फिल्म के लिए इस तरह की कामयाबी कोई आम बात नहीं. तुम पर गर्व है जाह्नवी और ईशान."
DHADAK!!!!! Wins hearts globally !! 100 crore WORLDWIDE GROSS!!! A rare feat for a film with newcomers! So proud of Janhvi and Ishan! @ShashankKhaitan ❤️ pic.twitter.com/drr6Bc05uy
— Karan Johar (@karanjohar) August 1, 2018
धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच
बता दें कि पिछले महीने 20 जुलाई को रिलीज हुई धड़क ने ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रिलीज के पहले वीकेंड में धड़क 33.76 करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज करवाने में कामयाब रही. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते तक देशभर में 63.39 करोड़ रुपये और दुनियाभर में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
फिल्म के शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर करण जौहर ने एक और ट्वीट में ईशान और जाह्नवी के लिए लिखा था- Welcome to the movies.
Looking far and ahead! A new path and an exciting journey awaits them...great films and constant learning! Welcome to the movies you too!!! All of us at @DharmaMovies love you! ❤️@ShashankKhaitan @apoorvamehta18 pic.twitter.com/aS56t2B3F6
— Karan Johar (@karanjohar) July 28, 2018
पहले ही दिन जाह्नवी की फिल्म ने तोड़ा आलिया भट्ट की फिल्म का बड़ा रिकॉर्ड
धड़क के रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड में किसी भी न्यूकमर की पहली फिल्म के जरिए यह अब तक का सबसे शानदार कलेक्शन है. फिल्म को शशांक खेतान के शानदार निर्देशन का फायदा मिला है.
धड़क मराठी की ब्लॉक बस्टर "सैराट" की हिंदी रीमेक है. धड़क का निर्माण करण जौहर के बैनर ने किया है. जाह्नवी, ईशान के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा ने अहम भूमिका निभाई है.