Janhvi Kapoor when she meets a fan बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फैशन सैंस के लिए चर्चा में रहती हैं. उनका जिम लुक अक्सर सुर्खियां बटोरता है. सोमवार को जिम आउटिंग के दौरान ही जाह्नवी ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने ब्लू कलर के टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स को टीमअप किया हुआ था. इस लुक में बेहद ही स्टनिंग लग रही थी.
जब एक्ट्रेस बाहर आईं तो उनकी मुलाकात अपनी एक फैंस से हुई. रिक्वेस्ट पर उन्होंने फैन के साथ फोटो क्लिक कराई. इसके अलावा अपनी फैन से उन्हें एक खास गिफ्ट भी मिला. गिफ्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था.
दरअसल, जिम के बाद जाह्नवी की मुलाकात एक फैन से हुई. फैन जान्हवी को देखने के बाद खुद को नहीं रोक पाई. उसने एक्ट्रेस से कहा, "प्लीज प्लीज प्लीज, एक फोटो. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं." और इससे पहले की जान्हवी अपने फैन के साथ पोज दे पाती, एक्ट्रेस ने उसकी पीठ पर टैटू देखा और तुरंत रिएक्शन देते हुए कहा, "ओह माय गॉड."
वीडियो यहां देखें
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं. जाह्नवी, 'गुंजन' नाम की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में उनके किरदार का लुक भी वायरल हुआ था.
बता दें कि उनकी डेब्यू फिल्म धड़क ने भी सफलता हासिल की थी. फिल्म में उनके अपोजिट रोल में ईशान खट्टर थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन के मामले में सफल रही. वहीं फिल्म रिलीज के साथ ही दोनों के अफेयर की चर्चा भी शुरू हो गई. हालांकि, दोनों इसे सिरे से नकार चुके हैं.