बुधवार रात को मुंबई में फिल्म धड़क की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां बॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी स्क्रीनिंग में गए थे. उन्होंने ट्विटर पर जाह्नवी की फिल्म के बारे में बताया है.
उन्होंने धड़क का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया, ''बीती रात धड़क की स्क्रीनिंग में था. शशांक खेतान आपके कहानी को बयां करने के तरीके में काठी ठहराव है. बेहतरीन ढंग से इसे दर्शाया गया है. जाह्नवी आप फिल्म में आउटस्टैंडिंग हैं. ईशान ने भी बहुत अच्छा काम किया है. ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इसे मिस मत करिएगा.''
Last night was at the #dhadak screening @ShashankKhaitan ur story telling has so much theraaav. Superbly executed. #JhanviKapoor is outstanding in the film . Ishaan has done a good job as well.u dont wana miss this one guys have to watch it. DONT MISS IT. pic.twitter.com/DnPpbIurS0
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) July 19, 2018
जाह्नवी कपूर ने फिल्म रिलीज से पहले खोला 'धड़क' का क्लाइमैक्स
बता दें, इन दिनों अर्जुन बिजलानी रियलिटी शो डांस दीवाने को होस्ट कर रहे हैं. जज पैनल में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं. शो में शशांक और अर्जुन को साथ में काफी मस्ती करते हुए दिखाया जाता है.
क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म? ये हैं 6 बड़ी वजहें
बात करें धड़क की तो फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन बचा है. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं अभी तक जिन भी सेलेब्स ने धड़क देखी हैं वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले अनिल कपूर और सोनम कपूर का रिव्यू सामने आया था. उन्होंने जाह्नवी-ईशान के एक्टिंग की तारीफ की थी.
Saw #Dhadak last night and all I have to say is #JanhviKapoor & @imIshaanKhatter both are already stars! Their innocence & love will steal your hearts for sure! Loved it!@DharmaMovies @karanjohar @ShashankKhaitan @ZeeStudios_
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 15, 2018
What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!!
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 14, 2018