scorecardresearch
 

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

गुंजन सक्सेना लखनऊ की हैं. उनका बचपन से ही पायलट बनने का सपना था. लेकिन जहां दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला पाती क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देगी? गुंजन ने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने पापा पर भरोसा किया.

Advertisement
X
गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर (फोटो-जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम)
गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर (फोटो-जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम)

Advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल थियेटर में न रिलीज होकर अब नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. जाहन्वी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया है. जाह्नवी कपूर इस फिल्म में लीड रोल में हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस गुंजन सक्सेना पर ये फिल्म बन रही है वो आखिर है कौन? आइए जानते हैं कि गुंजन सक्सेना के बारे में...

कौन है गुंजन सक्सेना?

गुंजन सक्सेना लखनऊ की हैं. उनका बचपन से ही पायलट बनने का सपना था. लेकिन जहां दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला पाती क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देगी? गुंजन ने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने पापा पर भरोसा किया. गुंजन के पापा कहते थे- प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की उसे पायलट ही कहते हैं.

Advertisement

एंटरटेनर नंबर 1 बने टिक टॉक स्टार बाबा जैक्सन, जीता 1 करोड़ का इनाम

करण जौहर का ऐलान, Netflix पर रिलीज होगी गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल

1999 के करगिल युद्ध में गुंजन सक्सेना ने चीता हेलीकॉप्टर उड़ाया. देश की रक्षा की और वॉर जोन में जाने वाली पहली वुमेन एयरफोर्स ऑफिसर बनकर हिस्ट्री बदल दी. गुंजन सक्सेना को साहस और बहादुरी भरे काम के लिए भारत सरकार की ओर से शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

मालूम हो कि गुंजन सक्सेना के पिता और भाई भी सेना में थे. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उस दौरान उन्होंने महिला पायलटों की भर्ती के लिए अप्लाई किया और एसएसबी पास कर वायुसेना में शामिल हो गईं.

बता दें कि करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म गुंजन सक्सेना के बारे में बताते हुए लिखा, "उसके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया. ये उसकी कहानी है. गुंजन सक्सेना - द करगिल गर्ल, जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर."

Advertisement
Advertisement