scorecardresearch
 

अपने बालों से मूंछ बनाती दिखीं जाह्ववी, वायरल हो रही फनी तस्वीर

जाह्ववी कपूर सिर्फ अपनी फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी एक फनी फोटो के चलते भी चर्चा में हैं. उनकी एक तस्वीर फैन पेज पर शेयर की गई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जाह्नवी अपने बालों के साथ अपनी नकली मूंछें बनाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
X
जाह्ववी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
जाह्ववी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. दरअसल सोशल मीडिया पर कई दिनों से खबरें चल रही थी कि उनकी ये फिल्म कोरोना वायरस के खतरे के चलते थियेटर्स में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. अब फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि फिल्म गुंजन सक्सेना नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी.

जाह्नवी कपूर ने इस मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि जाह्ववी सिर्फ अपनी फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी एक फनी फोटो के चलते भी चर्चा में हैं. उनकी एक तस्वीर फैन पेज पर शेयर की गई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जाह्नवी अपने बालों के साथ अपनी नकली मूंछें बनाने की कोशिश कर रही हैं. जाह्नवी इस तस्वीर में ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक अपनाया हुआ है. फैंस के बीच जाह्नवी की ये तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं जाह्नवी

जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे राजकुमार राव संग फिल्म रूही अफ्जाना में नजर आएंगी. इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वे करण जौहर के ही प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 में काम कर रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा कार्तिक आर्यन भी नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब कार्तिक और जाह्नवी पहली बार साथ काम कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement