scorecardresearch
 

जाह्नवी कपूर ने कहा- रोज ट्रोल होती हूं, पर अब फर्क नहीं पड़ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब जाह्नवी जल्द ही फिल्म तख्त में काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
जाह्ववी कपूर
जाह्ववी कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की हिंदी सिनेमा में शानदार एंट्री हुई थी. उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया और ईशान खट्टर स्टारर यह फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई. अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म के बाद अब जाह्ववी जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म तख्त में काम करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली जाह्नवी ने हाल ही में बताया कि कोई ऐसा दिन नहीं होता जब उन्हें ट्रोल्स का सामना नहीं करना पड़ता है.

एक्ट्रेस ने कहा, "यह मुझे पहले बहुत ज्यादा परेशान करता था. वे जो भी कहा करते थे मैं उसके आधार पर खुद का मूल्यांकन किया करती थी. लेकिन बाद में मुझे इस बात का अहसास हुआ कि यह तो महज आभासी वास्तविकता है. सोशल मीडिया आपको बहुत परेशान कर सकता है. हालांकि अब मैं इस पर काम कर रही हूं. मैं अब इस बारे में बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती. दुखद बात है कि इस सब का कोई नतीजा नहीं निकलता."

Advertisement

View this post on Instagram

Who else is obsessed with matte lipsticks?! 💄 Wearing one of my favourite shades - Mona Lisa from @NykaaBeauty’s Ultra Matte Range! 💋 They have an extreme matte finish that’s long lasting but still leaves your lips feeling soft and supple! Go check them out on @MyNykaa promise you will love them as much as I do ❤ #NykaaCosmetics #NykaaUltraMatte #NykaaLipsticks

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी ने कहा कि कोई भी बाहर आकर इस बारे में बात नहीं करता है. यदि वे आपसे असल जिंदगी में मिलेंगे तो इस बातों को कभी भी नहीं बोलेंगे. फिल्म धड़क में उनके साथ काम कर चुके एक्टर ईशान खट्टर ने इस बारे में कहा- यह बहुत बेतुकी चीज है और सोशल मीडिया की ये नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. कोई शक की बात नहीं है कि यह चिंता का विषय है.

View this post on Instagram

Udaipur will always be a city that’s close to my heart and needless to say my most favourite ❤️ I chose this beautiful nude shade from @NykaaBeauty’s Matte To Last Liquid Lipstick as it perfectly embodies the royal and earthy essence of the city. Shop my shade, Janhvi on @MyNykaa now! #NykaaMatteToLast #InspiredByIndia

Advertisement

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी-ईशान की फिल्म धड़क का निर्देशक अभिषेक कपूर ने किया था. फिल्म मराठी भाषा की एक फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया जिसके बाद करण जौहर ने इसका हिंदी रीमेक बनाने के बारे में विचार किया.

View this post on Instagram

So excited, blessed and honoured to be a part of this journey. @karanjohar 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement
Advertisement