scorecardresearch
 

मां श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी कपूर ने खरीदी नई कार, ये है कनेक्शन

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने आप को एक नई लक्जरी कार गिफ्ट की है. ये बात तो साफ है कि जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी को बेहद मिस करती हैं और अब उनकी नई कार का श्रीदेवी से भी खास कनेक्शन है.

Advertisement
X
श्रीदेवी-जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी-जाह्नवी कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का रिश्ता अपनी मां श्रीदेवी से बहुत गहरा था. मां के जाने के बाद जाह्नवी और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर उन्हें बहुत याद करती हैं. जाह्नवी कभी भी अपनी मां श्रीदेवी के बारे में बातें करने में पीछे नहीं रहतीं. अब जाह्नवी ने अपने आप को एक नई लक्जरी कार गिफ्ट की है और इसका कनेक्शन भी उनकी मां श्रीदेवी से है. जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी को बेहद मिस करती हैं और अब उनकी नई कार का श्रीदेवी से भी खास कनेक्शन है. जाह्नवी हमेशा अपनी मां श्रीदेवी को अपने दिल के करीब करती हैं और उनका ये जेस्चर बेहद प्यारा है.

क्या है श्रीदेवी से कनेक्शन?

जाह्नवी कपूर को हाल ही में उनकी नई लक्जरी गाड़ी Mercedes Maybach से बाहर निकलते हुए देखा गया था. पैपराजी ने जाह्नवी की फोटोज ली और ऐसे में सभी का ध्यान जाह्नवी कपूर की नई गाड़ी की नंबर प्लेट पर भी गया. जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी की यादों को जिन्दा रखने और उनसे जुड़े रहने के लिए एक नया तरीका निकाला है.

Advertisement

अगर आप श्रीदेवी के फैन हैं तो आपको याद होगा कि उनके पास भी एक सफेद रंग की Mercedes गाड़ी थी, जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर MH 02 DZ 7666 लिखा था. श्रीदेवी को इस नंबर की गाड़ी में पति बोनी कपूर और बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर के साथ ट्रेवल करते और उतरते कई बार देखा गया था. जाह्नवी हमेशा ही बताती हैं कि उन्हें कैसे अपनी मां की याद आती रहती है और मां की गाड़ी की नंबर प्लेट को अपना बनाना उनका अपनी मां को अपने पास रखने का अनोखा तरीका है.

View this post on Instagram

My angel 💕

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

रजनीकांत से लेकर अनुपम खेर तक, ये हैं बॉलीवुड के असली 'बाला'

बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं जाह्नवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं. बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2018 में आई फिल्म धड़क से किया था. इस फिल्म को डायरेक्टर शशांक खेतान ने बनाया था और इसमें शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने जाह्नवी संग काम किया था.

जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जाह्नवी, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और रूही आफ्जा जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की दो बड़ी फिल्मों दोस्ताना 2, बॉम्बे गर्ल और तख्त में भी अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement