एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी Janhvi kapoor ने बॉलीवुड में इस साल फिल्म धड़क के साथ दमदार शुरुआत की. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. समीक्षकों ने भी जाह्नवी के काम की तारीफ की थी. धड़क के बाद जाह्नवी, करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. इस बीच जाह्नवी एक बायोपिक भी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बायोपिक IAF पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही है. फिल्म से जाह्नवी का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धड़क के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी की पहचान एक एक्ट्रेस के तौर पर मजबूत हुई है. हालांकि Janhvi kapoor स्टारर बायोपिक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंनसमेंट नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी का लुक यही है. वैसे ब्ल्यू ड्रेस में एक्ट्रेस का पायलट लुक काफी इम्प्रेसिव है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी काफी अच्छी है. इसके बैकड्रॉप में कारगिल की लड़ाई है.
View this post on Instagram
कौन है गुंजन सक्सेना?
गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट थीं. एक मुश्किल जंग के दौरान उन्होंने जंग में बहादुरी से दुश्मनों का सामना किया था. इसके साथ जख्मी सैनिकों को करगिल से अस्पताल पहुंचाने में भी बड़ी मदद की. उनके इस साहस के लिए गुंजन को सक्सेना को शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था.
अगर जाह्नवी का वायरल लुक तस्वीर जैसा ही है तो दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement