फिल्म 'मॉम' के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड लेने के लिए उनकी बेटी जाह्नवी कपूर उनकी साड़ी पहन नई दिल्ली के विज्ञान भवन अवॉर्ड लेने पहुंची. उनके साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर और पापा बोनी कपूर भी हैं.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस क्रीम कलर की साड़ी में पिंक बॉर्डर है. जाह्नवी ने इसके साथ झुमके पहने थे और बिंदी लगाई थी.
Advertisement
अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले बोनी कपूर ने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि श्रीदेवी फिल्म्स, टीवी चैनल्स के द्वारा लोगों का हमेशा मनोरंजन करती रहेंगी.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह पर विवाद, 131 में से 68 विजेताओं ने अवॉर्ड लेने से किया इनकार
उन्होंने आगे कहा- यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम उन्हें मिस करते हैं. वो यहां आकर बहुत खुश होतीं. और क्या बोलूं?
अवॉर्ड सेरेमनी की बात करें तो दिवंगत विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया. ये अवॉर्ड उनकी पत्नी कविता खन्ना और बेटे अक्षय खन्ना ने ग्रहण किया.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी को स्मृति ईरानी ने फिल्म न्यूटन के लिए फीचर फिल्म कैटेगरी में सम्मान दिया गया है. शाशा त्रिरुपती को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है. भनीता दास को फिल्म विलेज रॉकस्टार्स के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड दिया गया. दिव्या दत्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया. उन्हें ये सम्मान इरादा फिल्म के लिए मिला. बाहुबली को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का सम्मान दिया गया.
गणेश आचार्य को फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड दिया गया. ये उनका दूसरा नेशनल अवॉर्ड है. गोरी तू लट्ठ मार गाने में उन्होंने कोरियोग्राफी की थी.