scorecardresearch
 

हाथ में चोट का निशान, इसके बाद भी जिम पहुंची जाह्नवी कपूर, तस्वीर वायरल

जाहन्वी के बर्थ डे से पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जाहन्वी के दाएं हाथ में निशान को देखा जा सकता है. कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि जाहन्वी के हाथ पर आखिर हुआ क्या है.

Advertisement
X
जाहन्वी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
जाहन्वी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

जाह्नवी कपूर कल अपना बर्थ डे मनाने जा रही हैं और वे फिल्म रूहीआफ्जा की नाइट शूटिंग कैंसल होने के बाद रिलैक्स होकर अपना बर्थ डे इंजॉय कर सकती हैं. माना जा रहा है कि जाह्नवी अपनी फैमिली के साथ शांति से डिनर करेंगी और इस मौके पर उनके क्लोज फ्रेंड्स भी उनके साथ होंगे.

हालांकि अपने बर्थ डे से पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जाहन्वी के दाएं हाथ में निशान को देखा जा सकता है. कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि जाह्नवी के हाथ की चोट शूटिंग सेट पर लगी है या जिम में, लेकिन चोट के बावजूद जाह्नवी ने फिटनेस के प्रति डेडिकेशन दिखाई है और चोटिल होने के बाद भी उन्होंने अपना जिम सेशन पूरा किया.

View this post on Instagram

Advertisement

@janhvikapoor injured! Workout injury or an accident? What do you guys think? 🤐🤔 . . . #janvikapoor #janhavikapoor #injury #accident #instadaily #instagram #instagood #celebrity #spotting #bollywood #paparazzi #varinderchawla

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) on

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं जाह्नवी

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग करने जा रही हैं. वे दोस्ताना 2 के डायरेक्टर Collin DCunha के साथ कुछ समय पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल भी पहुंची थीं. इस फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में थर्ड लीड के लिए लक्ष्य को कास्ट किया गया है. लक्ष्य कई सारे टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं.

बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2008 में आया था. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था जबकी इसका निर्माण करण जौहर ने किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. जाह्नवी कपूर इसके अलावा फिल्म रूहीआफ्जा में भी काम कर रही हैं. वे फिल्म दि कारगिल गर्ल को लेकर भी चर्चा में हैं. ये फिल्म गुंजन सक्सेना की लाइफ पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement