scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस के मीम पर जाह्नवी-ईशान ने ऐसे किया रिएक्ट

मुंबई पुलिस ने धड़क के ट्रेलर से एक सीन को लेकर मीम बनाया है. इस मीम पर अब फिल्म के लीड एक्टर्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का रिएक्शन भी आ गया है.

Advertisement
X
धड़क पर बना मीम
धड़क पर बना मीम

Advertisement

मुंबई पुलिस ने 'धड़क' के ट्रेलर से एक सीन को लेकर मीम बनाया है. इस मीम पर अब फिल्म के लीड एक्टर्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का रिएक्शन भी आ गया है.

दरअसल, मीम में मुंबई पुलिस ने ट्रेलर से एक तस्वीर को लिया है जिसमें ईशान जाह्नवी को देख रहे हैं. जाह्नवी की तस्वीर को एडिट करके उस पर सिग्नल वाली लाइट लगाई गई है और नीचे लिखा गया है, "क्या नाटक कर रहा है... मुझे देख क्यों नहीं रहा."

मां श्रीदेवी की मौत से कैसे उबरीं जाह्नवी कपूर, किसका मिला सहारा?

इस मीम को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- मजा आया. वहीं, ईशान ने भी इस मीम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मीम शेयर करते हुए लिखा- "ट्रैफिक सिग्नलों का भावनात्मक पहलू नहीं समझते!! और उनके ई-चालान भी उनके रिश्ते के साथ बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं." मुंबई पुलिस ने इस मैसेज के साथ हैश टैग दिया है "ट्रैफिक सिग्नल मायने रखते हैं".

Advertisement
बता दें कि ईशान और जाह्नवी की यह फिल्म अगले महीने 20 तारीख को रिलीज होने जा रही है. फिल्म से जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जबकि ईशान की यह दूसरी फिल्म है. ईशान इससे पहले 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नजर आ चुके हैं. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement