श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. करीब एक महीने पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था. शनिवार को करण ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में एक बंदूक भी दिख रही है.
Janhvi and Ishaan in #Dhadak ...shoot progressing rapidly! Directed by @ShashankKhaitan releasing 6th July ,2018! pic.twitter.com/sZqTNyp8mi
— Karan Johar (@karanjohar) December 16, 2017
पोस्टर देख कर पता चल रहा है कि फिल्म में जाह्नवी का नाम परी और ईशान का नाम मधुर है.
फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू हुई थी. फिलहाल जयपुर में इसकी शूटिंग चल रही है. अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीदेवी भी शूट पर पहुंची थी.
श्रीदेवी की बेटी की डेब्यू फिल्म का पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज
यह अगले साल 6 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है. इंडस्ट्री में सबकी निगाहें इन दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई है.
ईशान ईरानी डयरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में अहम किरदार निभाने के कारण सुखिर्यों में थे. उन्हें अपनी इस पहली फिल्म के लिए गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है. वहीं जाह्नवी ने इसी फेस्टिवल में रेड कार्पेट डेब्यू कर सबको चौंका दिया था.
बेटी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के सेट पर पहुंचीं श्रीदेवी, शूटिंग शुरू
जाह्नवी इसमें अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.