scorecardresearch
 

जाह्नवी ने की भाई अर्जुन की तारीफ, पिता बोनी कपूर से की तुलना

जाह्नवी कपूर ने भाई अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा कि वे पापा की तरह ही समझदार हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर अपनी बहनों के साथ
अर्जुन कपूर अपनी बहनों के साथ

Advertisement

जाह्नवी कपूर कई मौकों पर भाई अर्जुन कपूर की तारीफ कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अर्जुन पापा की तरह ही समझदार हैं.

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में वे बोलीं, ''मैंने ये महसूस किया है कि अर्जुन काफी समझदार हैं, बिल्कुल पापा की तरह. वे आपको इस तरह से कंफर्ट और गाइड करते हैं जो कई लोग नहीं कर पाते. ये अनुभव से आता है. हर कोई उनके बारे में अच्छी बातें कहता है और जिस तरह से वे बड़े हुए हैं. वे सच्चाई का सम्मान करते हैं और मुझे कहते हैं कि लोगों के प्रति सम्मानजनक बनो.''

क्यों जाह्नवी कपूर ने डिलीट किए अपने सभी पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट?

बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन अपनी सौतेली बहनों के करीब आ गए हैं. वे हर मोड़ पर उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखते हैं. अर्जुन, जाह्नवी-खुशी को लेकर प्रोटेक्टिव भी हो गए हैं. हाल ही में जब बोनी कपूर आईफा में श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने गए थे. तब वे भावुक हो गए थे. जिसके तुरंत बाद अर्जुन ने स्टेज पर जाकर पिता को सहारा दिया.

Advertisement

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अर्जुन कपूर श्रीदेवी के निधन के बाद से हर मुश्किल घड़ी में पापा के साथ खड़े नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अर्जुन को काफी सराहा जाता है. जाह्नवी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं.

धड़क: 'झिंगाट' में हद से ज्यादा मिलावट, सैराट से बेहद कमजोर है ये नया गाना

धड़क को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. जाह्नवी-ईशान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसके तहत दोनों के कई candid वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. इनमें ईशान-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement
Advertisement