scorecardresearch
 

नेहा धूपिया के शो में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर-तारा सुतारिया पर कही ये बात

नेहा धूपिया अपने पॉपुलर चैट शो BFFs With Vogue से वापसी के लिए तैयार हैं. नए सीजन के पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर संग खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर संग खुशी कपूर

Advertisement

नेहा धूपिया अपने पॉपुलर चैट शो BFFs With Vogue से वापसी के लिए तैयार हैं. नए सीजन के पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शिरकत करेंगी. नेहा ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है जिसमें जाह्नवी और खुशी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में नेहा, जाह्नवी से उनके दोस्त ईशान खट्टर और तारा सुतारिया के रिलेशनशिप के बारे में सवाल कर रही हैं. जाह्नवी बड़ी चालाकी से इन सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं.

वीडियो में नेहा पूछ रही हैं- ईशान खट्टर , तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं. क्या आपको इससे फर्क  नहीं पड़ता हैं. जाह्नवी ने जवाब दिया- ये एक ट्रिक सवाल है. बता दें कि धड़क की शूटिंग के दौरान से ही जाह्नवी और ईशान के डेट करने की खबरें चल रही थीं. मगर जब कॉफी विद करण में करण जौहर ने उनसे ये सवाल पूछा तो जाह्नवी ने साफ इंकार करते हुए कहा ऐसा नहीं है. ईशान और मैं बचपन के दोस्त हैं. मतलब हम दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से जान रहे हैं. जाह्नवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ईशान, जाह्नवी के इर्द-गिर्द घूमा करते हैं.  

Advertisement

View this post on Instagram

The guessing game ends as I present you the first BFF pair, @janhvikapoor and @khushi.kapoorr ... Join us on a brand new season of @jeepindia presents #BFFsWithVogue, powered by @realisadiamond_in, premiering Saturday at 9 PM only on @colorsinfinity. @condenastvideoindia

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

वीडियो में खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं. वे कुछ ज्यादा बोल नहीं रही हैं बस अपनी बहन का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी के बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा- 'वो अच्छी है क्योंकि वो सिंगल है.' जाह्नवी ने जवाब में कहा- 'ये होती है बहन.' फिल्मों की बात करें तो जाह्ववी कपूर ने साल 2018 में धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. उनकी अगली फिल्म तख्त है.

Advertisement
Advertisement