scorecardresearch
 

कटरीना की जिम में जाह्नवी बनीं रिसेप्शनिस्ट, देखें PHOTO

कटरीना कैफ जिस जिम में वर्कआउट करने जाती हैं, वहां की रिसेप्शनिस्ट जाह्नवी कपूर बन गई हैं. ये जानकारी कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

कटरीना कैफ जिस जिम में वर्कआउट करने जाती हैं, वहां की रिसेप्शनिस्ट जाह्नवी कपूर बन गई हैं. ये जानकारी कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी. उन्होंने जाह्नवी की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो फोन पर बात करते नजर आ रही हैं. कैट ने उस तस्वीर पर लिखा है- जिम में बहुत खूबसूरत नई रिसेप्शनिस्ट आई हैं- जाह्नवी कपूर.

कैट और जाह्नवी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. दोनों वर्कआउट करना कभी मिस नहीं करतीं. दोनों को अक्सर जिम में देखा जाता है.

जाह्नवी को आई श्रीदेवी की याद, शेयर किया मां का स्कैच

जाह्नवी 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं. ये ईशान की दूसरी फिल्म है. इसके पहले वो 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नजर आए थे.

जब रेस्तरां के बाहर फैंस से मिलीं जाह्नवी, वायरल हो रहा है वीडियो

Advertisement

'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. मराठी वर्जन को जहां महाराष्ट्र के बैकग्राउंड में शूट किया गया था, वहीं इस फिल्म की कहानी राजस्थान में गढ़ी गई है. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी शशांक खेतान के कंधों पर है. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement