scorecardresearch
 

कौन है वो लड़का जिसके बर्थडे विश पर जाह्नवी कपूर ने कहा- I Love You

कथित बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन से जाह्नवी को मिली बर्थडे विश तो जाह्नवी ने दिया ये मजेदार जवाब.

Advertisement
X
अक्षत रंजन और श्रीदेवी
अक्षत रंजन और श्रीदेवी

Advertisement

श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार उनके परिवार में एक खुशी का मौका आया. ये  मौका था जाह्नवी का जन्मदिन, जिसे श्रीदेवी धूमधाम से मनाना चाहती थीं. श्रीदेवी की इच्छा को पूरा किया गया और 6 मार्च के दिन कपूर परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल देखने को मिला. इस मौके पर जाह्नवी को अपने करीबियों और फैन्स से ढ़ेरों बधाई संदेश मिले, इसी बीच जाह्नवी के कथि‍त बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. जाह्नवी ने अक्षत को इसका मजेदार रिप्लाई भी दिया.

Video: ऐसे मना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का बर्थडे, जश्न की जगह हुआ ये

अक्षत रंजन ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी को हार्ट आइकन के साथ हैप्पी बर्थडे लिखकर बधाई दी. जाह्नवी ने उन्हें रिप्लाई में लिखा- ILY यानी 'आई लव यू'.

happy birthday ✨❤️

A post shared by Akshat Rajan (@akshatrajan) on

Advertisement

एक फ्रेम में कपूर खानदान की बेटियां, जाह्नवी के बर्थडे पर जुटा परिवार

अक्षत ने जाह्नवी के साथ क्ल‍िक की गई एक बेहद खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

बता दें जाह्नवी और अक्षत का अफेयर खूब चर्चा में रहा. जाह्नवी का यह रिलेशन लोगों के सामने उस समय चर्चा में आया, जब ये दोनों फिल्म 'डियर जिंदगी' की स्क्रीनिंग पर साथ में दिखाई दिए थे. इसके अलावा दोनों की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें देखकर तो यही लगा कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.

a legacy of love and laughter 🙏🏽❤️

A post shared by Akshat Rajan (@akshatrajan) on

Right back on my worst behaviour 🔝 #drunch

A post shared by Akshat Rajan (@akshatrajan) on

अक्षत को जाह्नवी के परिवार के करीब भी कई बार स्पॉट किया गया है. यही नहीं श्रीदेवी की मौत के बाद अक्षत ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के साथ डांस करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी.

बता दें अक्षत अमेरिका में Tufts University से इंटरनेशनल रिलेशंस का कोर्स कर रहे हैं. अक्षत से पहले  जाह्नवी का नाम पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती शिखर पहाड़िया के साथ भी जुड़ा था.

Advertisement
Advertisement