एक्ट्रेस श्रीदेवी के दुनिया छोड़ने के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के रिश्ते बहन जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. इन चारों बहन-भाईयों को अक्सर साथ में समय बिताते और डिनर पर जाते देखा जाता है. इसके अलावा ये सभी अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
अब अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने सबसे पहले कमेंट किया. जहां अर्जुन ने अंशुला की तस्वीर पर लिखा 'जिंदगी' तो वहीं जाह्नवी ने लिखा, 'फेवरेट'. जाह्नवी के इस कमेंट से साफ है कि अंशुला कपूर उनकी फेवरेट हैं.
View this post on Instagram
Another one in the #WhereThemEyesAt series 🤦🏽♀️ #KapoorEyes 👀
Advertisement
फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर, रूहीअफ्जा, कारगिल गर्ल और तख्त में काम कर रही हैं. इसके अलावा उनका नाम दोस्ताना 2 के लिए भी सामने आया है. माना जा रहा है कि जाह्नवी दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल जाह्नवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और वे नामी स्टार्स के साथ काम कर रही हैं. एक्टर्स जैसे राजकुमार राव, रणवीर सिंह, करीना कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट आगे आने वाली फिल्मों में उनके साथ नजर आएंगे.
वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वे आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म पानीपत में काम कर रहे हैं. अर्जुन, मलाइका अरोड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आते रहते हैं. कुछ समय पहले दोनों के शादी करने की खबर सामने आई थी. हालांकि अर्जुन कपूर ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि वे अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बता दें कि इनकी बहनें अंशुला और खुशी कपूर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.