scorecardresearch
 

किरदार में डूबीं जाह्नवी कपूर, इस फिल्म के लिए सीख रहीं कथक और उर्दू

जाह्नवी ने ये भी बताया कि उन्हें हमेशा से ही पुराने जमाने की कहानियों में दिलचस्पी रही है. उन्होंने कहा कि वे आज के मॉडर्न किरदारों नहीं बल्कि पीरियड ड्रामा के किरदारों को ज्यादा अच्छे से समझ सकती हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

करण जौहर ने जब से फिल्म तख्त का ऐलान किया है तभी से फैंस को इस फिल्म को देखने का इंतजार है. इस फिल्म की स्टारकास्ट बहुत मंझे हुए और बढ़िया एक्टर्स से भरी हुई है. ऐसे में सभी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं.

अब अपने हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया है कि उन्होंने जब से इस फिल्म को साइन किया है तभी से उर्दू भाषा और कत्थक की क्लास लेना शुरू कर दिया है. जाह्नवी ने ये भी बताया कि उन्हें हमेशा से ही पुराने जमाने की कहानियों में दिलचस्पी रही है. उन्होंने कहा कि वे आज के मॉडर्न किरदारों नहीं बल्कि पीरियड ड्रामा के किरदारों को ज्यादा अच्छे से समझ सकती हैं.

जाह्नवी ने किया खुलासा

जाह्नवी ने कहा, "इसकी पूरी तरह से तैयारी जल्द ही शुरू होगी. लेकिन मैं जब ये फिल्म साइन की थी तभी कत्थक और उर्दू सीखना शुरू कर दिया था. मुझे पता था कि हम इस फिल्म को एक साल बाद शूट करने हैं, लेकिन मुझे इस समय में बहुत दिलचस्पी रही हैं."

Advertisement

जब जाह्नवी से छोटी उम्र में रिस्क लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें पीरियड ड्रामा फिल्में पसंद हैं. जाह्नवी ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी मॉडर्न किरदार के मुकाबले वे तख्त के किरदार को बेहतर निभा पाएंगी.

View this post on Instagram

Photo cred: @sharansharma Joke cred: @tanisharsantoshi

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जब जाह्नवी से पूछा गया कि तख्त को करने के लिए उन्होंने काफी कुछ दांव पर लगाया हुआ है तो जाह्नवी ने कहा, 'मुझे लगता है हां, लेकिन मुझे लगता है कि मैं ये रोल ज्यादा बेहतर तरीके से कर लूंगी. क्योंकि मुझे उस तरह का सिनेमा पसंद है. मुझे पुरानी फिल्में देखना पसंद है. मुगल-ए-आजम, पाकीजा, उमराव जान... मैं इस फिल्मों की दीवानी हूं और इनसे ज्यादा जुड़ा महसूस करती हूं.'

जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स

बता दें कि जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म तख्त में विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और अनिल कपूर काम कर रहे हैं. ये फिल्म औरंगजेब और दारा शिकोह की कहानी पर आधारित है.

जाह्नवी के पास कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. वे तख्त के अलावा गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल में काम कर रही हैं. ये फिल्म भारतीय एयरफोर्स की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर बनी है. इसके अलावा जाह्नवी, राजकुमार राव संग फिल्म रूही अफ्जा में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement