दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में "धड़क" के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से जाह्नवी कपूर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. अब जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर के भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने की चर्चाएं चल रही हैं. जाह्नवी ने अपनी बहन के डेब्यू को लेकर बातचीत की.
अनीता श्रॉफ के चैट शो में जाह्नवी कपूर ने एक सवाल पर इस बात का खुलासा किया कि खुशी कपूर न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी. इसके बाद ही वे बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में सोचेंगी. बता दें कि बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते हैं. खुशी के बाहर जाने पर जाह्नवी ने कहा- ''खुशी के न्यूयॉर्क जाने की बात सुनकर ही मेरी धड़कने तेज हो जा रही हैं. पापा सिर्फ खुशी के बारे में सोचेंगे और वे रोने लग जाएंगे.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि जाह्नवी और खुशी, दोनों बहनों की आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों एक दूसरे का साथ एंजॉय करती हैं. मगर दोनों के बीच लड़ाई भी कम नहीं होती. इस बारे में जाह्नवी कपूर ने बताया, "हमारे बीच लड़ाई केवल तभी होती है, जब खुशी मेरा कपड़ा चुरा लेती हैं. हम लोग आपस में कपड़े शेयर करते हैं. अगर वो बता के ले तो अलग बात है, पर जब वो बिना बताए लेती हैं तो बात बिगड़ जाती है."
जाह्नवी कपूर के फिल्मी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वे "कारगिल गर्ल" फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वे गुंजन सक्सेना का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में अंगद बेदी गुंजन के भाई का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, गुंजन के पिता का रोल निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं, जबकी इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.