scorecardresearch
 

जाह्नवी के एक्स 'बॉयफ्रेंड' ने देखी धड़क, ऐसे किया रिएक्ट

जाह्नवी कपूर के कथित एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया ने धड़क देख ऐसे रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
धड़क में जाह्नवी कपूर
धड़क में जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो गई. गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें जाह्नवी के परिवार, दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. स्क्रीनिंग पर जाह्नवी के कथित एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया भी आए थे. 'धड़क' देख उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फीलिंग व्यक्त की.

शिखर ने फिल्म का टाइटल स्लाइड शेयर किया और दिल का इमोजी बनाया. उन्होंने जाह्नवी को अपनी स्टोरी पर टैग भी किया.

जाह्नवी और शिखर का रिश्ता 2016 में लाइमलाइट में आया था, जब उनकी किस करते हुई तस्वीर वायरल हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला था.

Dhadak Review : आगाज सैराट जैसा, लेकिन अंजाम अलग

अफेयर खत्म हो जाने के बाद भी दोनों की दोस्ती में दरार नहीं आई. आपको बता दें कि शिखर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 10 करोड़ की कमाई, क्या सुपरहिट होगी धड़क?

इसके पहले सारा अली खान और शिखर के भाई वीर पहरिया की अफेयर की अफवाह भी उड़ चुकी है.

Advertisement
Advertisement