एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी ने अपना सेक्सेसफुल डेब्यू किया. वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के बाद से ही छाई हुई हैं. दोनों की कई बार तुलना भी की जाती है. इसी बीच पैपराजी ने भी एक गलती कर दी. उन्होंने जाह्नवी को सारा कहकर पुकारा. इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट भी किया.
दरअसल, जाह्नवी कपूर नेहा धूपिया के टॉक शो की शूटिंग के लिए अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकल रही थीं. शो में वो अपनी बहन खुशी कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. जब वो निकल रही थीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनका नाम पुकारने लगे. इसी दौरान एक कैमर पर्सन ने गलती से जाह्नवी की जगह उन्हें सारा कह दिया.
लेकिन जाह्नवी ने इसका बुरा नहीं माना और उन्होंने माना कि ये गलती से हो गया. इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा, 'जान बूझ के बोला आपने'. इस गलती पर उन्होंने अपना मूड खराब नहीं किया. बता दें कि शो की शूटिंग के लिए स्टूडियो में जाने से पहले जाह्नवी ने कैमरा पर्सन का इंतजार किया और पोज भी दिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में दिखेंगी. फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'गुंजन' नाम की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म धड़क ने भी सफलता हासिल की थी. फिल्म में उनके अपोजिट रोल में ईशान खट्टर थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.