scorecardresearch
 

जब जाह्नवी कपूर को फोटोग्राफर ने बुलाया सारा, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Janhvi Kapoor को एक कैमरा पर्सन ने गलती से सारा अली खान कहकर बुलाया. इस पर जाह्नवी कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया. बता दें कि जाह्नवी  फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी ने अपना सेक्सेसफुल डेब्यू किया. वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के बाद से ही छाई हुई हैं. दोनों की कई बार तुलना भी की जाती है. इसी बीच पैपराजी ने भी एक गलती कर दी. उन्होंने जाह्नवी को सारा कहकर पुकारा. इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट भी किया.

दरअसल, जाह्नवी कपूर नेहा धूपिया के टॉक शो की शूटिंग के लिए अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकल रही थीं. शो में वो अपनी बहन खुशी कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. जब वो निकल रही थीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनका नाम पुकारने लगे. इसी दौरान एक कैमर पर्सन ने गलती से जाह्नवी की जगह उन्हें सारा कह दिया.

Advertisement

लेकिन जाह्नवी ने इसका बुरा नहीं माना और उन्होंने माना कि ये गलती से हो गया. इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा, 'जान बूझ के बोला आपने'. इस गलती पर उन्होंने अपना मूड खराब नहीं किया.  बता दें कि शो की शूटिंग के लिए स्टूडियो में जाने से पहले जाह्नवी ने कैमरा पर्सन का इंतजार किया और पोज भी दिए.

View this post on Instagram

सरदर्द but still gotta look cute 🍕

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

Subtlety is clearly not my thing ✨🌈🕺🏼🎄

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

🥑

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

Over a year ago already 😨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में दिखेंगी. फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'गुंजन' नाम की बायोप‍िक में भी नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं.  उनकी डेब्यू फिल्म धड़क ने भी सफलता हासिल की थी. फिल्म में उनके अपोजिट रोल में ईशान खट्टर थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement