जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपना डेब्यू कर दिया है. जहां एक तरफ फिल्म धड़क सफल साबित हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. लोग तो जाह्नवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से भी करने लगे हैं. इस पर एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
जाह्नवी ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में श्रीदेवी से अपनी तुलना किए जाने पर कहा- मैं इसके बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रही. मैंने धड़क में उन्हें किसी भी तरह से कॉपी करने की कोशिश नहीं की. मैंने आजतक अपनी मां की केवल पांच फिल्में ही देखी हैं.
धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच
जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट कैसी है इस पर जाह्नवी ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं इस लेवल पर पहुंची हूं कि मैं फिल्मों का चयन करूं. देखते हैं कि किस तरह की स्क्रिप्ट मेरे पास आती है.
'धड़क' की सफलता पर बोलीं जाह्नवी, 'मुझे नहीं लगता स्टार बन गई हूं'
मुझे उन किरदारों को प्ले करना अच्छा लगेगा जिससे मुझे एक एक्टर के रूप में कुछ चुनौती मिलती हो. मेरी मां भी कहा करती थीं कि किसी किरदार को निभाना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है कि उस किरदार को कितने बेहतर ढंग से निभाया गया.
फिल्म धड़क की बात करें तो इसमें जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. ईशान की ये दूसरी फिल्म है. ये फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट का रीमेक है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.