scorecardresearch
 

रूहीआफ्जा में जाह्नवी कपूर का नॉन ग्लैमरस लुक, सेट से तस्वीरें लीक

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म रूहीआफ्जा की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू हो गई है. शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. उनका सेट से लुक लीक हुआ है.

Advertisement
X
फिल्म रूहीआफ्जा के सेट पर जाह्नवी कपूर
फिल्म रूहीआफ्जा के सेट पर जाह्नवी कपूर

Advertisement

अपने जिम लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बार अपने सिंपल लुक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. दरअसल जाह्नवी उत्तराखंड के रुड़की में अपनी अपकमिंग फिल्म रूहीआफ्जा की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के सेट पर जाह्नवी कपूर का नॉन ग्लैमस लुक लीक हुआ है. वायरल फोटो में एक्ट्रेस बेहद सिंपल नजर आ रही हैं.

भूरे और हरे रंग के सलवार कमीज, ग्रे जैकेट, गले में काला धागा और बंधे हुए बाल में जाह्नवी को सिंपल लुक दे रहे हैं. रूहीआफ्जा की शूटिंग से पहले जाह्नवी कारगिल गर्ल की शूटिंग में व्यस्त थीं. कारगिल गर्ल में जाह्नवी जांबाज पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक रूहीआफ्जा में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Advertisement

#janhvikapoor look from movie #roohiafza #janvikapoor #rajkumarrao #bollywoodreport #bollywood

A post shared by ShorajBollywood (@shorajbollywood) on

हार्द‍िक मेहता की फिल्म रूहीआफ्जा एक हॉरर कॉमेडी है. इसमें जाह्नवी के अलावा एक्टर राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म में रूही और आफ्जा का रोल निभाएंगी. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपिंग शॉट शेयर किए थे.

View this post on Instagram

Karne aa rahein hai aapke attention ko qabza, aaj se shuru hoti hai #RoohiAfza! 👻 🎬 @Rajkummar_Rao @fukravarun #DineshVijan @serialclicker811 @mriglamba @gautam.m1 @maddockfilms @officialjiocinema

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था कि, "फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छी चल रही है. आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है. इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी. फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं."

Advertisement

डायरेक्टर हार्दिक मेहता और प्रोड्यूसर्स दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा की यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement