अपने जिम लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बार अपने सिंपल लुक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. दरअसल जाह्नवी उत्तराखंड के रुड़की में अपनी अपकमिंग फिल्म रूहीआफ्जा की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के सेट पर जाह्नवी कपूर का नॉन ग्लैमस लुक लीक हुआ है. वायरल फोटो में एक्ट्रेस बेहद सिंपल नजर आ रही हैं.
भूरे और हरे रंग के सलवार कमीज, ग्रे जैकेट, गले में काला धागा और बंधे हुए बाल में जाह्नवी को सिंपल लुक दे रहे हैं. रूहीआफ्जा की शूटिंग से पहले जाह्नवी कारगिल गर्ल की शूटिंग में व्यस्त थीं. कारगिल गर्ल में जाह्नवी जांबाज पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक रूहीआफ्जा में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
#janhvikapoor look from movie #roohiafza #janvikapoor #rajkumarrao #bollywoodreport #bollywood
हार्दिक मेहता की फिल्म रूहीआफ्जा एक हॉरर कॉमेडी है. इसमें जाह्नवी के अलावा एक्टर राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म में रूही और आफ्जा का रोल निभाएंगी. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपिंग शॉट शेयर किए थे.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था कि, "फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छी चल रही है. आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है. इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी. फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं."
@_JanhviKapoor shooting in roorkee #roohiafza pic.twitter.com/9ls2KAgJpf
— Ashish goyal (@AshishGoyalRke) June 20, 2019
डायरेक्टर हार्दिक मेहता और प्रोड्यूसर्स दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा की यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी.