scorecardresearch
 

जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में आएंगी सौतेली बहन अंशुला, इंस्टा पर हुई दोस्ती

जाह्नवी और खुशी के ट्रोलर्स का मुंह बंद करने वाली अंशुला कपूर को जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शुरू किया फॉलो करना.

Advertisement
X
अंशुला कपूर और जाह्नवी कपूर
अंशुला कपूर और जाह्नवी कपूर

Advertisement

पिछले हफ्ते श्रीदेवी के निधन की खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार को झकझोर दिया बल्कि श्रीदेवी के प्रशंसक भी शॉक्ड हैं. इस मुश्किल वक्त में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल था. ऐसे वक्त में जिस तरह अर्जुन कपूर और अंशुला ने अपने पिता और सौतेली बहनों को हिम्मत दी उसकी हर किसी ने तारीफ की. परिवार में हुए इस हादसे ने बोनी के दोनों परिवारों को करीब ला दिया. अंशुला खुलकर जाह्नवी के लिए सामने आईं. अब खबर है कि जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में अंशुला भी शामिल होंगी.

 इन्स्टा पर फॉलो करने लगी जाह्नवी

हाल ही में जाह्नवी और अंशुला के खि‍लाफ जहर उगलने वाले लोगों पर कि‍ए गए अंशुला के पोस्ट ने जाह्नवी का दिल छू लिया.  स्पॉटबॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबि‍क अंशुला की पोस्ट के कुछ देर बाद जाह्नवी ने अपनी सौतेली बहन को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. अंशुला कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं.

Advertisement

जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में शामिल होंगी अंशुला

जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन अब मजबूत होता नजर आ रहा है. पिंकविला वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जाह्नवी के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बोनी कपूर और उनका परिवार किसी से भी कोई संवेदना नहीं चाहता. वो चाहते हैं उनके लिए ये दिन खुशी से बीते. बर्थडे सेलिब्रेशन में जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला कपूर भी शामिल होंगी. इनदिनों अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पंजाब में हैं. अर्जुन अपनी अगली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए पंजाब में शूट कर रहे हैं. अंशुला, खासतौर से जाह्नवी के जन्मदिन के लिए पंजाब से मुंबई आएंगी.

श्रीदेवी की सौतेली बेटी बोलीं- 'मेरी बहनों को ट्रोल करना बंद करें'

सोशल मीडिया पर परिवार के लिए लिखा पोस्ट

श्रीदेवी के निधन के बाद पिछले दिनों बोनी कपूर के एक्टर बेटे अर्जुन कपूर के एक फैन ने अंशुला की सौतेली बहनों (जाह्नवी और खुशी कपूर) की आलोचना करते हुए एक कमेंट किया था. अर्जुन की सगी बहन अंशुला की नजर जब इस कमेंट पर गई तो वो इस तरह की ट्रोलिंग से बेहद दुखी हुईं. अंशुला और चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ना सिर्फ ट्रोलर को जवाब दिया बल्कि उसके कमेंट को भी हटा दिया.

Advertisement

अंशुला ने लिखा था, 'आपसे गुजारिश है कि आप इस तरह की अपमानजनक भाषा, विशेषकर मेरी बहनों के लिए इस्तेमाल करने से बचें, मैं इसकी सराहना नहीं करती हूं और इसलिए मैंने आपके कमेंट्स को हटा दिया है. मैं आपके मेरे और अर्जुन को लेकर जुनून और प्यार के लिए आभारी हूं. सिर्फ एक छोटा सुधार- 'मैं भारत के बाहर कभी भी काम नहीं कर रही थी. कृपया खुशी फैलाएं और अच्छा माहौल बनाएं. प्यार के लिए शुक्र‍िया.'

Strong willed, they dare to blossom & hold their own, spreading their beauty wherever the wind takes them. Wildflowers dare greatly 💕

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

परिवार की इस मुश्किल वक्त में तमाम पुरानी कड़वाहटों को भुलाकर अर्जुन कपूर और अंशुला का अपने पिता और बहनों को इस तरह सपोर्ट करना काबिल-ए-तारीफ है. बोनी कपूर ने भी अपने ट्वीट में अर्जुन और अंशुला के बारे में किया भी था-

श्रीदेवी की हमशक्ल होने के कारण मिला था ब्रेक, बनी TV की टॉप एक्ट्रेस

उन्होंने लिखा था, 'अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट पाकर मैं खुशकिस्मत हूं. दोनों ही मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ हमारी ताकत बनकर खड़े रहे. साथ में, एक परिवार के रूप में हमने इस असहनीय नुकसान का सामना करने की कोशिश की है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement