मौसम फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब जाह्नवी कपूर भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेंगी. इन दिनों वह गुंजन सक्सेना की बापोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूत्रों की मानें तो जाह्नवी ने कुछ महीने पहले फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया था, अभी उनकी रियल ट्रेनिंग शुरू होने वाली है. वह प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लेंगी, जो कि बहुत चैंलेजिंग है. वह अगले एक हफ्ते में इसकी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.
गुंजन सक्सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान आर्मी के जवानों को बचाने के लिए वॉर जोन में प्लेन उड़ाया था जो कि इंडियन एयर फोर्स की किसी भी लेडी ऑफिसर ने अभी तक नहीं किया है. बाद में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में अंगद बेदी गुंजन सक्सेना के भाई के रोल में नजर आएंगे.
जाह्नवी और अंगद को हाल में लखनऊ में शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बताते चलें कि लखनऊ में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 2 मार्च को खत्म हो चुका है. अब फिल्म की क्रू टीम मुंबई लौट आई है. दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में अप्रैल से शुरू होगी. बता दें कि जाह्नवी ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी. इसमें वह ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खासा सराहा गया था. गुंजन सक्सेना की बायोपिक के बाद जाह्वनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.