scorecardresearch
 

बायोपिक के लिए जाह्नवी कपूर लेंगी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग

धड़क की सफलता के बाद जाह्नवी कपूर इन दिनों आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में व्यस्त हैं. फिल्म के लिए वह जल्द ही प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने वाली हैं. 

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

मौसम फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब जाह्नवी कपूर भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेंगी. इन दिनों वह गुंजन सक्सेना की बापोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूत्रों की मानें तो जाह्नवी ने कुछ महीने पहले फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया था, अभी उनकी रियल ट्रेनिंग शुरू होने वाली है. वह प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लेंगी, जो कि बहुत चैंलेजिंग है. वह अगले एक हफ्ते में इसकी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.

गुंजन सक्सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान आर्मी के जवानों को बचाने के लिए वॉर जोन में प्लेन उड़ाया था जो कि इंडियन एयर फोर्स की किसी भी लेडी ऑफिसर ने अभी तक नहीं किया है. बाद में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में अंगद बेदी गुंजन सक्सेना के भाई के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

जाह्नवी और अंगद को हाल में लखनऊ में शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे.

View this post on Instagram

A world full of colors is a better world. ❤️ nothings better than celebrating happiness with COLORS ✨I know I’m super late but I hope you’ll had a wonderful and safe Holi 🌈 #BenettonPerfumes #HoliFestival #WeAreColors @benetton_perfumes

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

Hello, Indore! I‘m so excited to be in your city tomorrow, Thursday 14th March, at the TOMMY HILFIGER store in Treasure Island Mall on MG Road at 3.30 PM! Can’t wait to launch the super stylish @tommyhilfiger Spring Summer ’19 collection! See you soon! #TommyHilfiger

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

Thank you @raghavendra.rathore , Mr. Tarun Garg and Mr. R.S Kalsi. Loved wearing this beautiful outfit and walking the ramp! @nexaexperience

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

बताते चलें कि लखनऊ में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 2 मार्च को खत्म हो चुका है. अब फिल्म की क्रू टीम मुंबई लौट आई है. दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में अप्रैल से शुरू होगी. बता दें कि जाह्नवी ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी. इसमें वह ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खासा सराहा गया था. गुंजन सक्सेना की बायोपिक के बाद जाह्वनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement