26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थडे है. उन्होंने बीती रात अपने परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. पिता बोनी कपूर, जाह्नवी, खुशी इस मौके पर मौजूद थे. अर्जुन कपूर ने सभी की मौजूदगी में केक काटा. जाह्नवी ने अर्जुन के केक काटने का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी भाई अर्जुन को विश किया है. उन्होंने सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन की फोटो शेयर की है, जिसमें जाह्नवी समेत अर्जुन, अंशुला, खुशी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''आप हम सभी की ताकत की वजह हो. लव यू, हैप्पी बर्थडे अर्जुन भैया.''
You are the reason for our strength. Love you, happy birthday Arjun bhaiya ❤️
Advertisement
ईशान खट्टर ने बताया, जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं परेशान
अर्जुन कपूर के परिवार के लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. इस लिस्ट में सोनम कपूर और अंशुला कपूर शामिल हैं.
Advertisement
बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन अपनी सौतेली बहनों के करीब आ गए हैं. वे हर मोड़ पर उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखते हैं. अर्जुन, जाह्नवी-खुशी को लेकर प्रोटेक्टिव भी हो गए हैं. हाल ही में जब बोनी कपूर आईफा में श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने गए थे. तब वे भावुक हो गए थे. जिसके तुरंत बाद अर्जुन ने स्टेज पर जाकर पिता को सहारा दिया.
अर्जुन ने पापा बोनी और जाह्नवी-खुशी संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
अर्जुन कपूर श्रीदेवी के निधन के बाद से हर मुश्किल घड़ी में पापा के साथ खड़े नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अर्जुन को काफी सराहा जाता है.