scorecardresearch
 

मां की बरसी से पहले भावुक हुईं जाह्नवी, लिखा- मेरे दिल में आप हैं

श्रीदेवी की पहली बरसी से एक दिन पहले बेटी जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ''मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन, मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं.''

Advertisement
X
श्रीदेवी जान्हवी कपूर
श्रीदेवी जान्हवी कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी ने पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा सदमा लगा था. उन्हें इंडस्ट्री का लेडी सुपरस्टार कहा जाता था. श्रीदेवी की पहली बरसी से एक दिन पहले बेटी जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते लिखा- ''मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं.'' तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जान्हवी मां श्रीदेवी के हाथों को पकड़े हुए हैं.

इससे पहले सोनम कपूर ने चाची श्रीदेवी के साथ बिताई बचपन की यादों को साझा किया है. सोनम कपूर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी जवां हैं. मैं उनके साथ कई सालों तक थी. मुझे अपने बेडरूम में हर दिन उनकी याद आती है वह मुझे टीवी पर 'हम हैं राही प्यार के' दिखाती थीं. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती." सोनम ने यह भी बताया कि श्रीदेवी की पसंदीदा फिल्म शेखर कपूर की 1987 ब्लॉकबस्टर "मिस्टर इंडिया" थी, जिसमें अनिल कपूर भी थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Definitely a jhakaas moment for me. Thank you @raghavendra.rathore @nexaexperience and Mr. Tarun Garg and Mr. R.S Kalsi

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

💭🌈

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

View this post on Instagram

Everyone’s most special ❤️ the reason we feel loved and safe. So thankful I have you to look up to. I love you more than you can imagine, always ❤️ HBD bro

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी, एक शादी अटेंड करने दुबई गई थीं, जहां कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. श्रीदेवी के इस कदर चले जाने से देशभर में शोक की लहर फैल गई थी. उनके निधन के बाद साल 2018 में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया और लोगों की प्रशंसा पाने में सफल रहीं. अब छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार बताई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement