scorecardresearch
 

लंदन में अर्जुन-अंशुला संग हॉलिडे पर जाह्नवी, सेल्फी फोटो viral

सोशल मीडिया पर धड़क के ट्रेलर को लोग सैराट से कंपेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे फनी मीम्स और जोक्स ट्रेंड में हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, खुशी, अंशुला
जाह्नवी कपूर, खुशी, अंशुला

Advertisement

जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के बाद हॉलिडे के लिए लंदन चली गई हैं. उनके साथ बोनी कपूर और खुशी कपूर भी लंदन में हैं. वहां पर वे अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर के साथ वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं.

कपूर सिस्टर्स के फैमिली वैकेशन की सेल्फी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. अंशुला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी, खुशी और उनकी दोस्त तनीषा संतीषी मौजूद हैं. puppy फिल्टर में क्लिक की गई ये फोटो काफी मजेदार है. 

Babies ❤️🦋 @janhvikapoor @anshulakapoor @khushi05k @tanisharsantoshi

A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on

भाई अर्जुन कपूर के इमोशनल पोस्ट पर जाह्नवी का जवाब, किया ये वादा

अर्जुन कपूर लंदन में फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर से चारों बच्चे करीब आ गए हैं. अर्जुन कपूर बड़े भाई की तरह जाह्नवी और खुशी का ख्याल रखते हैं. हमेशा बहनों को सपोर्ट करते हैं. यहां तक कि वे कई बार जाह्नवी को लेकर ट्रोलर और मीडिया रिपोर्ट्स को भी आड़े हाथ ले चुके हैं. उन्होंने धड़क के ट्रेलर रिलीज के दौरान मुंबई में ना होने पर जाह्नवी से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी.

Advertisement

लंदन में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के बाद जाह्नवी धड़क का प्रमोशन शुरू करेंगी. उनकी ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. इसे करण जौहर के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. धड़क मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं.

जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' का उड़ा मजाक, फनी memes वायरल

मूवी के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स से जाह्नवी और ईशान बेहद खुश हैं. फिल्म धड़क के ट्रेलर को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म धड़क का मजाक उड़ा रहे हैं. जब से धड़क का ट्रेलर रिलीज हुआ है ओरिजनल मराठी फिल्म सैराट से इसकी तुलना होनी शुरू हो गई है. धड़क के ट्रेलर को लोग सैराट से कंपेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे फनी मीम्स और जोक्स ट्रेंड में हैं.

Advertisement
Advertisement