सलमान खान के साथ 'किक' में जैकलीन फर्नांडिस को खूब पसंद किया गया था और खबरें थीं कि इसके बाद वह सलमान की गुडलिस्ट में आ गई हैं. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह 'किक-2' में भी दिख सकती हैं. लेकिन हाल ही में खबरें आई हैं कि वह 'किक-2' में नहीं होंगी.
जब जैकलीन से सलमान खान के बयान के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें 'किक-2' से बहार कर दिया गया है क्या? तो जैकलीन ने जवाब दिया, 'मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे 'किक' का हिस्सा बनाया था उनके साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव है अगर मैं 'किक-2' में नहीं हूं तो क्या हुआ मैं उनके साथ भविष्य में और भी बहुत फिल्में करूंगी.'
बिल्कुल जैकलीन हम भी आपके लिए कुछ ऐसी ही दुआ करते हैं.