scorecardresearch
 

सबा-सोमी ने दीपक का पक्ष लिया तो भड़कीं जसलीन, कहा- कौन हैं ये लड़कियां?

बिग बॉस सीजन 12 को खत्म हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन फिर भी बिग बॉस के घर की लड़ाइयां बाहर भी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं.

Advertisement
X
सबा, सोमी खान और जसलीन मथारू
सबा, सोमी खान और जसलीन मथारू

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 को खत्म हुए लंबा समय हो चुका है लेकिन फिर भी बिग बॉस के घर की लड़ाई बाहर भी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बीते दिनों दीपक ठाकुर ने अपने कजिन के साथ एक वीडियो बनाकर जसलीन मथारू के बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनने का मजाक उड़ाया था. हाल ही में करणवीर बोहरा की फिल्म प्रीमियर के दौरान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सबा और सोमी खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दीपक के पक्ष में बात करते हुए जसलीन को गलत बताया.

स्पॉटबॉय ने जब इस बारे में जसलीन मथारू को बताया तो वह खान सिस्टर्स पर भड़क उठीं. जसलीन ने कहा, 'ये लड़कियां हैं कौन? मैं उन्हें नहीं जानती हूं. मैं इन दोनों को जानती ही नहीं हूं. यह मेरे और दीपक के बीच की बात है. मैं इस बारे में पहले ही दीपक से बात कर चुकी हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये लड़कियां क्यों इस मामले में दखल दे रही हैं और वो क्या साबित करना चाहती हैं. दीपक ने अपने उस बर्ताव के बाद अभी तक मुझे कोई मैसेज या कॉल नहीं किया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Wassup everyone?... 💐💐🎵🎶

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

बता दें कि जब खान सिस्टर्स सबा-सोमी से जसलीन और दीपक की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो सोमी ने कहा, 'किसी भी लड़की का मजाक बनाना अच्छी बात नहीं है लेकिन दीपक का मकसद ऐसा नहीं था. रही बात जसलीन की तो उन्होंने भी हमारे बारे में बहुत कुछ अपशब्द बोल रखे हैं. इसलिए उन्हें पहले अपने बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए. मैं जब बिग बॉस के घर के अंदर थी तो जसलीन ने मेरे कैरेक्टर, मेरी फैमिली के बारे में बहुत कुछ बोला था. इसलिए अगर वो चाहती हैं कि दीपक उनसे माफी मांगे तो जो भी उन्होंने मेरे बारे में गलत बोला है उसके लिए उन्हें पहले मुझसे माफी मांगनी चाहिए.'

View this post on Instagram

At the premiere of @htpkthefilm. Congratulations @karanvirbohra what a fantastic movie. I just loved your work 🙌🏻 Superb acting and superb movie. My favourite song from the movie - Manmohini ❤️🥰 . Guys go and watch the movie #humetumsepyaarkitna tomorrow 🙌🏻🙌🏻

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

बता दें कि दीपक के मजाक पर भड़की जसलीन ने दीपक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जसलीन का गुस्सा देखने के बाद दीपर ठाकुर ने इंस्टा पर लाइव वीडियो के जरिए जसलीन से माफी मांगी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जसलीन से माफी मांगते हुए कहा था, 'मैं सभी से माफी मांगता हूं, जिसको भी मैंने दुख पहुंचाया है. हम साधारण से इंसान हैं. ना ऐसा सोचते हैं और ना झोल-झाल में रहते हैं. लड़कियों की दिल से इज्जत करते हैं और जसलीन आपकी भी इज्जत करते हैं. अगर आपको मेरे उस फनी वीडियो से बुरा लगा तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.'

Advertisement

वहीं, जसलीन के पुलिस कंप्लेंट फाइल करने के बाद दीपक ने यह भी कहा था कि अगर जसलीन को इतना बुरा लगा है तो उन्हें पुलिस कंप्लेंट करने के बजाए उनसे बात करनी चाहिए थी. दीपक ने जसलीन की इस बात को पब्लिसिटी स्टंट बताया था.

Advertisement
Advertisement