scorecardresearch
 

Promo: नागिन की दुनिया में इस एक्ट्रेस की एंट्री, एकता कपूर ने किया वेलकम

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की नागिन वर्ल्ड में एंट्री हो गई है. जैस्मिन भसीन एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. प्रोमो रिलीज कर एकता ने जैस्मिन का स्वागत किया है.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन

Advertisement

टीवी शो टशन-ए-इश्क से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की नागिन वर्ल्ड में एंट्री हो गई है. जैस्मिन भसीन एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. प्रोमो रिलीज कर एकता ने जैस्मिन का स्वागत किया है.

प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा-नागिन की दुनिया में आपका स्वागत है जैस्मिन. नागिन भाग्य का जहरीला खेल. प्रोमो में जैस्मिन नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं. वो ट्रैडिशनल अटायर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कौन होगी तीसरी नागिन?

बता दें कि नागिन 4 में निया शर्मा का नाम पहले ही कंफर्म हो गया था. अब जैस्मिन का भी नाम कंफर्म हो गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस सायंतनी घोष के भी शो में एंट्री लेने की खबरें हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा था- 'सायंतनी को टीवी की ओरिजनल नागिन कहा जाता है. नागिन 4 में उनके होने से शो की वैल्यू बढ़ जाएगी. शो में वो तीसरी नागिन का रोल निभाएंगी. उनका कैरेक्टर शो के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.'

Advertisement

वहीं जैस्मिन की बात करें तो वो दिल तो हैप्पी है जी और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं. जैस्मिन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. नागिन में उन्हें देखना काफी इंटरस्टिंग होगा. जैस्मिन के प्रोमो वीडियो रिलीज होने के बाद ये अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि वो नेगेटिव किरदार में होंगी या पॉजिटिव. खैर, फैंस नागिन 4 के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
Advertisement