scorecardresearch
 

नागिन 4 फेम जैस्मिन भसीन ने दिया अपने अगले प्रोजेक्ट का हिंट, नए अंदाज में आएंगी नजर

नागिन 4 एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बहुत जल्द टीवी पर एक नए अंदाज में वापसी करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है, जैसे ही इसका पेपरवर्क हो जाएगा वे इसकी जानकारी दे देंगी.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन

Advertisement

नागिन 4 सीरियल से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इतना ही नहीं उनका लुक और किरदार पहले शोज से बहुत अलग था जिसे करने में जैस्मिन को भी बहुत मजा आया. लेक‍िन जैस्मिन अब नागिन 4 का हिस्सा नहीं है. अब जैस्मिन नए शो और नए किरदार के साथ टीवी पर एक बार फिर धमाल मचाने आ रही हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया.

जैस्मिन से जब नागिन 5 का हिस्सा बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'नागिन 5 तो मैं नहीं करूंगी और ना ही मुझे एप्रोच किया गया है, क्योंकि नागिन के हर सीजन में नया फेस और नई नागिन होती है. तो मैं तो नागिन 5 का हिस्सा नहीं हूं.'

उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया “ मैं बहुत जल्द टीवी पर लौटूंगी और वो भी एक अलग ही अंदाज में. मुझे हमेशा से अलग और रॉकिंग रोल्स करना पसंद है. इसलिए मैंने नागिन 4 किया क्योंकि मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया था. आगे भी मैं मेरे फैन्स के लिए एक धमाकेदार किरदार के साथ वापसी करूंगी.”

Advertisement

फादर्स डे पर यूं पुरानी यादें ताजा कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स, Photos

राधा कृष्ण में शुरू होने जा रही है महाभारत, क्या खत्म हो जाएगा राधा का रोल?

ऐसा है जैस्मिन का अगला प्रोजेक्ट

अपने नए प्रोजेक्ट और आने वाले शो के बारे में हिंट देते हुए जैस्मिन ने कहा “मेरा आने वाला शो एक टेलीविजन नॉन फिक्शन शो है. लेकिन फिलहाल लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा. जैसे ही पेपरवर्क हो जाएगा मैं सबको बता दूंगी. अभी लॉकडाउन की वजह से चीजें रुकी हुई हैं.” बिग बॉस में हिस्सा लेने को लेकर उन्होंने कहा की वो बिग बॉस के लिए मिसफिट हैं. उन्हें बिग बॉस देखना तो पसंद है लेकिन बिग बॉस के घर में वो नहीं रह सकतीं.

बता दें जैस्मिन मुंबई में ही हैं और काम शुरू होने का इंतजार कर रही हैं. वे अब काम पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement